scriptआग से लाखों का सामान जलकर राख | Millions of items burned to ashes by fire | Patrika News
चुरू

आग से लाखों का सामान जलकर राख

गणपति प्लाजा के पास स्थित किराणा स्टोर की दुकान मे शॉर्ट सर्किट से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

चुरूOct 19, 2019 / 01:37 pm

Madhusudan Sharma

आग से लाखों का सामान जलकर राख

आग से लाखों का सामान जलकर राख

सालासर . गणपति प्लाजा के पास स्थित किराणा स्टोर की दुकान मे शॉर्ट सर्किट से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त दुकानदार सुरेश कुमार पौदार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे शॉर्ट सर्किट से करीब 2 लाख का सामान जल गया। दुकान मे तेल व घी के कारण आग भड़क गई।लपटें उठती देखकर आसपास के दुकानदारों ने बोरवेल से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 मे मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित 16 दुकानो में आग लग गई थी। सुजानगढ़ से दमकल आई तब तक दुकाने जलकर राख हो गई थी।

दमकल का अभाव
धार्मिक स्थल सालासर धाम में आगजनी घटना होने पर काबू पाने के लिए दमकल की सुविधा नही हैं। कई बार आग लगने की घटना पहले भी हो चुकी है। सालासर धाम में बालाजी के दो बड़े मेले लगते हैं। आगजनी की घटना होने पर सुजानगढ़ व छापर से दमकल की व्यवस्था करनी पड़ती हैं। हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी ने बताया कि सालासर मे दमकल की सख्त आवश्यकता हैं। सालासर थाने के अन्तर्गत करीब 35 गांव आते हैं। इस सम्बंध में नायब तहसीलदार श्रवण कुमार दहिया का कहना हैं कि दमकल की आवश्यकता हैं, इस बारे मे उच्च अधिकारियो को अवगत कराएंगे।अधिकारियो को पहले भी दमकल के लिए लिखित मे रिपोर्ट दी जा चुकी है।

Home / Churu / आग से लाखों का सामान जलकर राख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो