scriptअब प्रसव के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर | Now you will not have to go far for delivery | Patrika News
चुरू

अब प्रसव के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

चूरू मुख्यालय से 40 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूधवाखारा के अधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र सिरसली के नवनिर्मित भवन में अब प्रसव सुविधा मिलेगी। इसके लिए ग्रामीणों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेेगा। 25 लाख रुपए की लागत से बने भवन में यह सुविधा मिलेगी।

चुरूJan 22, 2021 / 10:10 am

Madhusudan Sharma

अब प्रसव के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

अब प्रसव के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

चूरू. चूरू मुख्यालय से 40 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूधवाखारा के अधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र सिरसली के नवनिर्मित भवन में अब प्रसव सुविधा मिलेगी। इसके लिए ग्रामीणों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेेगा। 25 लाख रुपए की लागत से बने भवन में यह सुविधा मिलेगी। इसे हैण्डओवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. कमल धानिया एवं एएनएम सुनिता ने किया। इस मौके पर भवन के लिए भूमि दानदाता धर्मपाल यादव का ग्रामीणों ने स्वागत किया। भामाशाह ने 04 जून 2020 को उप स्वास्थ्य केन्द्र सिरसली के लिए भूमि दान दी थी। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.कमल धानिया एवं खण्ड मुख्य खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक ओमप्रकाश प्रजापत ने कहा कि लगभग 25 वर्षो से विभाग का भवन नहीं होने से एएनसी जांच, प्रसव सुविधा प्रभावित हो रही थी। अब इससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस मौके ग्रामीणों ने अस्पताल में पार्क, मूलभूत सुविधाओं का विस्तार ग्रामीणों की ओर से किया जाएगा। इस मौके पर धन्नाराम भाकर,मनरूप कस्वा, करणीसिंह झाझडिय़ा, रणजीत झाझडिया, भॅवरलाल कस्वां, शैतान कस्वा, रामचन्द्र ढीडवाल, सागरराम, डॉ.शशांक चौधरी, एलएचवी सुलेख बुडानिया, आकाश महर्षि, संजय अग्रवाल गिरधारी कस्वा, कानाराम नैण आदि ने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र में किसी भी व्यवस्था के लिए हम सदैव तैयार रहेंगे

Home / Churu / अब प्रसव के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो