scriptविधायक व एसडीएम के सामने जताया रोष, मटका फोड़कर प्रदर्शन | Opposition and protest against the SDM | Patrika News
चुरू

विधायक व एसडीएम के सामने जताया रोष, मटका फोड़कर प्रदर्शन

कस्बे के वार्ड23 व 25 में चल रही पेयजल समस्या

चुरूJun 21, 2018 / 11:06 pm

Rakesh gotam

churu water crises

churu photo

तारानगर.

कस्बे के वार्ड23 व 25 में चल रही पेयजल समस्या को लेकर गुरुवार सुबह वार्डवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन करते हुए सड़क पर मटके फोड़े। इस दौरान महिलाएं भी शामिल थी। वार्ड के लोगों ने बताया कि पिछले कई माह से दोनों वार्डों में पेयजल की किल्लत चल रही है। उन्होंने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन समस्या पर ध्यान ही नहीं दिया गया। वार्डवासी योग दिवस के आयोजन स्थल बनेचंद सरावगी आदर्श विद्या मंदिर के मुख्य दरवाजे पर धरना देकर बैठ गए। विधायक जयनारायण पूनिया, एसडीएम इन्द्राजसिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष रोष जताते हुए पेयजल समस्या का निराकरण करने की मांग करने लगे।
वहां पर जोरदार नारेबाजी चलती रही। काफी देर तक हंगामेदार स्थिति बनी रही। वहां मौजूद कर्मचारियों आदि ने उन्हें एक बार समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। उन्होंने कहा कि वे अपनी पीड़ा विधायक एवं अधिकारियों को कहेंगे। पिछले लंबे समय से दोनों वार्डों में पेयजल की भारी किल्लत चल रही है। जलदाय विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है ता ेप्रशासन भी मूक बैठा है। स्थिति की गंभीरता देखते हुए विधायक पूनिया व एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त किया। प्रदर्शन करने वालों में सुशील सरावगी, ओम हलवाई, महेन्द्र सरावगी, नंदलाल भार्गव, महेश नाई, मोतीलाल व्यास, मदीना बानो, खातून बानो, मामली देवी आदि शमिल थे।
पार्षद का धरना जारी
बीदासर. राजकीय सीएचसी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा पार्षद बेगराज नाई का धरना गुरुवार को १०वें दिन भी जारी रहा। पार्षद ने कहा कि जब तक उसकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक धरना जारी रहेगा। गौरतलब है कि धरने पर बैठे पार्षद से गत दो-तीन दिनों पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज शर्मा बीदासर गए थे। जहां डा. शर्मा ने पार्षद से वार्ता की, मगर उसका सकारात्मक जवाब सामने नहीं आया। इसके चलते धरना अभी भी जारी है।

Home / Churu / विधायक व एसडीएम के सामने जताया रोष, मटका फोड़कर प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो