scriptबन गई गांवों की सरकारः सुजानगढ़-बीदासर से कौन जीता, आइए जानें | Panchayat Election:Some Won In Tough Fight, Some Got Easy victory | Patrika News
चुरू

बन गई गांवों की सरकारः सुजानगढ़-बीदासर से कौन जीता, आइए जानें

Panchayat Election: बीदासर पंचायत समिति के २७ ग्राम पंचायतों के शनिवार को हुए उप सरंपच चुनाव में २४ को निर्विरोध चुना गया।

चुरूJan 19, 2020 / 12:41 pm

Brijesh Singh

बन गई गांवों की सरकारः सुजानगढ़-बीदासर से कौन जीता, आइए जानें

बन गई गांवों की सरकारः सुजानगढ़-बीदासर से कौन जीता, आइए जानें

सुजानगढ़. ग्राम पंचायतों ( Panchayati Raj Election ) में शनिवार को उप सरपंच कई जगह निर्विरोध चुने गए और कई मतों के जरिए हार-जीत का फैसला हुआ है। आबसर से मनोहरीदेवी, बड़ावर से भंवरीदेवी निर्विरोध, बाघसरा आथूणा से पूर्णसिंह निर्विरोध, भानीसर तेजसिहोतान से किरणकंवर निर्विरोध, भाषीणा से मालाराम निर्विरोध, भींवसर से कविता, बोबासर बीदावतान से बजरंगलाल निर्विरोध, चरला से बनवारी निर्विरोध, धातरी से जवाहरलाल निर्विरोध, गेडाप से रामेश्वरलाल निर्विरोध, गोपालपुरा गणपतदास स्वामी निर्विरोध, गुडावड़ी से सरिता निर्विरोध, गुलेरिया से दुर्गाराम निर्विरोध, हरासर से शारदा, जेतासर से भंवरीदेवी निर्विरोध, जीली से परमेश्वरीदेवी निर्विरोध, जोगलिया से गोमदनाथ, कानूता से सहीराम निर्विरोध, खारिया कनिराम से गिरवरसिंह निर्विरोध, खुड़ी से हरजीराम निर्विरोध, कोलासर से सुरेन्द्रसिंह निर्विरोध, लोढ़सर से रूकमणीदेवी निर्विरोध, मगरासर से नानूराम निर्विरोध, मालासी से ओमप्रकाश, मलसीसर से अनितादेवी निर्विरोध, मुरड़ाकिया से मंगलचन्द निर्विरोध, मून्दड़ा से ईश्वरकंवर निर्विरोध, नोरंगसर से सोहनलाल निर्विरोध, न्यामा से रणवीरसिंह निर्विरोध, राजियासर मीठा से पायल कंवर निर्विरोध, रणधीसर से चुकली निर्विरोध, सालासर से लक्ष्मीनारायण निर्विरोध, सारोठिया से पेमली निर्विरोध, शोभासर से मुलीदेवी निर्विरोध चुने गए।

२७ में से २४ उपसरपंच निर्विरोध चुने
बीदासर. बीदासर पंचायत समिति के २७ ग्राम पंचायतों के शनिवार को हुए उप सरंपच चुनाव में २४ को निर्विरोध चुना गया। तीन ग्राम पंचायतों पर चुनाव हुए।ग्राम पंचायत कातर छोटी से रूकमा, तेहनदेसर से सुनिता, लालगढ से पूर्णाराम, जोगलसर से श्रवण सिंह, बाढसर से रामकिशन, सडु छोटी से ध?मा राम, कल्याणसर से ज्वाला प्रसाद, ज्याक से भंवरलाल, अमरसर से लिक्षमा देवी, ऊंटालड से भवानी सिंह, ईयंारा से सुशीला कंवर, पारेवडा से खंगाराम, ब?बू से मनोहरी देवी, बैरासर से चुन्नी देवी, लुहारा से आशी देवी, सारंगसर से मुलदास, उडवाला से रजनी देवी, घंटियाल बडी से लालचंद, दूंकर से भागीरथ, बालेरा से सुखाराम, चाडवास से गोपाल स्वामी, ढाणी कालेरान से संदीप प्रजापत, ढाणी स्वामीयान से सोहन लाल भाकर व ढढैरू भामुवान से गणेशाराम कुम्हार निर्विरोध उप संरपच चुने गये। वही गिरवरसर से मनोहरी तथा रेडा से शांति देवी व साण्डवा से शिवशंकर मतदान से उप सरंपच चुने गए।

बालाजी मंदिर पहुंचे सरपंच
सालासर. पंचायति राज चुनाव के परिणाम शुक्रवार देर शाम को आने के बाद सालासर से नवनिर्वाचित सरंपच गीता देवी अपने समर्थकों के साथ बालाजी मंदिर पहुंची। संत शिरोमणी मोहनदास के धुणे पर मत्था टेका। ग्राम पंचायत गुडावड़ी में सरपंच मंजू देवी, शोभासर से बशीरो बानो, खुड़ी से नवीन कुमार सिलू, मालासी से विश्वजीतसिंह कस्वां, कोलासर से ज्वालां कंवर, भींमसर से प्रियंका मेघवाल, नौंरगसर से चन्द्री देवी, न्यामा में दिनेश कुमार, खारिया कनीराम में सुबीता नहलिया ने समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाले। वहीं शोभासर ग्राम पंचायत विजयी सरपंच बशीरो बानो विधानसभा में 1578 मतों के साथ सबसे बड़ी जीत दर्ज की। खुड़ी ग्राम पंचायत से विजयी सरपंच नवीन कुमार सिलु युवा ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की।

छापर. विजय प्रत्याशियों ने ग्राम पंचायतों में विजय जुलूस निकाले। इस दौरान लोगों ने गांव के मुखिया का स्वागत किया। सबसे दिलचस्प मुकाबला चाड़वास ग्राम पंचायत में हुआ। जहां हार-जीत का अंतर मात्र 9 मत का रहा। कांता देवी गोदारा लगातार दूसरी बार चाडवास सरपंच बनी हैं। गांव साण्डवा में सरपंच चुनाव के बाद उपसरपंच के चुनाव में गांव के शिवशंकर पारीक को उपसरपंच चुन लिया गया। रतनसिंह राठौड़ व लालचन्द सोनी सहित गांव के लोगों ने उपसरपंच के पद पर चुने जाने पर स्वागत किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो