scriptप्रथम चरण में सुजानगढ, रतनगढ एवं बीदासर में 23 नवंबर को होगा मतदान | Polling will be held on November 23 in Sujangarh,Ratangarh and Bidasar | Patrika News
चुरू

प्रथम चरण में सुजानगढ, रतनगढ एवं बीदासर में 23 नवंबर को होगा मतदान

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के अन्तर्गत प्रथम चरण में 23 नवम्बर को सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक पंचायत समिति सुजानगढ, रतनगढ़ एवं बीदासर के लिए मतदान होगा।

चुरूNov 22, 2020 / 10:16 am

Madhusudan Sharma

चूरू. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के अन्तर्गत प्रथम चरण में 23 नवम्बर को सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक पंचायत समिति सुजानगढ, रतनगढ़ एवं बीदासर के लिए मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि पंचायत समिति रतनगढ के कुल वार्ड 19, बीदासर के कुल वार्ड 23 एवं सुजानगढ के कुल वार्ड 25 में से वार्ड संख्या 18 में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 23 नवम्बर को 24 वार्ड सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा।
आज रवाना होंगे मतदान दल
पंचायत समिति सुजानगढ, रतनगढ एवं बीदासर में मतदान कराने के लिए 22 नवम्बर को केन्द्रीय विद्यालय चूरू से मतदान दल रवाना होंगे। पंचायत समिति रतनगढ में 222 पोलिंग बूथ, बीदासर में 148 पोलिंग बूथ एवं सुजानगढ में 198 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं।

इस प्रकार हैं मतदाता
– पंचायत समिति रतनगढ में कुल एक लाख 43 हजार 614 मतदाता
– में 75 हजार 121 पुरूष
– 68 हजार 492 महिला
– एक थर्ड जेण्डर मतदाता है।
– सुजानगढ में कुल एक लाख 28 हजार 378 मतदाता
– 66 हजार 975 पुरूष
– 61 हजार 403 महिला मतदाता
– बीदासर पंचायत समिति में कुल एक लाख 5 हजार 927 मतदाता
– 55 हजार 673 पुरूष एवं 50 हजार 254 महिला मतदाता है।

ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन
चूरू. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के अन्तर्गत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान पंचायत समिति चूरू, तारानगर, राजगढ़ व सरदारशहर को आवंटित की गई ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन शनिवार को जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) कलक्ट्रेट चूरू के में किया गया।

मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित
चूरू. जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के अन्तर्गत 23 व 27 नवम्बर तथा 01 व 05 दिसम्बर को संबंधित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

Home / Churu / प्रथम चरण में सुजानगढ, रतनगढ एवं बीदासर में 23 नवंबर को होगा मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो