scriptये देखो ! आधे शहर में बारिश ओले तो आधे में केवल बारिश | Rain after the storm, Snowfall in churu | Patrika News
सूरत

ये देखो ! आधे शहर में बारिश ओले तो आधे में केवल बारिश

अंचल में शुक्रवार को अचानक मौसम के मिजाज में बदलाव आया। दोपहर ढाई बजे बाद आसमान में बादल छा गए और आंधी चलने लगी।

सूरतMay 19, 2017 / 11:49 pm

Rakesh gotam

churu

अंचल में शुक्रवार को अचानक मौसम के मिजाज में बदलाव आया। दोपहर ढाई बजे बाद आसमान में बादल छा गए और आंधी चलने लगी। कई स्थानों पर आंधी के बाद बरसात हुईऔर चने के आकार के ओले गिरे। पांच मिनट तक ओले पड़े ।
जिला मुख्यालय में दोपहर ढाई बजे और शाम चार बजे बाद शुरूहुईबरसात रूक-रूककर चलती रही। मध्यम दर्जे की बरसात होने के चलते लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली। वहीं सरदारशहर क्षेत्र के रामसीसर भेडवालिया, बीकमसरा, मेहरासर, हीराजसर आदि गांवों में भी बारिश के साथ ओले गिरे।
रतनगढ़, सुजानगढ़, सांखू, राजलदेसर, बीदासर, सादुलपुर, रतननगर व घांघू में भी आंधी के बाद बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री दर्जकिया गया। शाम साढ़े पांच बजे तक 6.4 एमएम बरसात दर्ज की गई।

Home / Surat / ये देखो ! आधे शहर में बारिश ओले तो आधे में केवल बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो