scriptVIDEO: एनआरसी व सीएबी बिल के समर्थन में निकाली रैली | Rally in support of NRC and CAB bill | Patrika News

VIDEO: एनआरसी व सीएबी बिल के समर्थन में निकाली रैली

locationचुरूPublished: Dec 25, 2019 01:15:31 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

नागरिकता कानून बिल के समर्थन में मंगलवार को सर्वसमाज एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने रैली निकाली, सर्द हवाओं के बीच अपनी भागीदारी निभाई।

VIDEO: एनआरसी व सीएबी बिल के समर्थन में निकाली रैली

VIDEO: एनआरसी व सीएबी बिल के समर्थन में निकाली रैली

सादुलपुर. नागरिकता कानून बिल के समर्थन में मंगलवार को सर्वसमाज एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने रैली निकाली, सर्द हवाओं के बीच अपनी भागीदारी निभाई। जोगी आश्रम से प्रारंभ हुई रैली में रामदेव मंदिर, पुराना तोला कॉलेज भवन, मोहता चौक, नगरपालिका, सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे स्टेशन, नंदप्लाजा होती हुई मिनी सचिवालय पहुंची। रैली में भाजपा देहात अध्यक्ष सतवीर पूनिया, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष छबिलचंद बैरासरिया, हमीरवास भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी, सांखू भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवीरसिंह तेतरवाल, बजरंगदल के जिला सह-संयोजक प्रवीण सरदारपुरा, नगरप्रमुख अनिरुद्ध राठौड़़, अजय पंडित, अजय शास्त्री, करणी सेना के संदीप चैनपुरा, एडवोकेट प्रदीप कस्वा, एडवोकेट मुकेश रामपुरा, रवि स्वामी, डा.प्रेमवीर गोदारा, योगेष सिहाग, नीलम पूनिया सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। बाद में भाजपा नेता रामसिंह कस्वा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का आभार जताया।साथ ही कानून के विरोध में प्रदर्शन करने वालों को सशर्त अनुमति दी जाए तथा तोडफ़ोड़ करने एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर आयोजकों से उसकी क्षतिपूर्ति की बात कही गई। रैली में भाजपा, विहिप, बजरंग दल, श्रीकरणी सेना, जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, विप्र फाउंडेशन, महादेव फोर्स, गौवंश दलिया समिति, मनोकामना मंदिर सेवा समिति, हिंदू सेना, गुर्जर महासभा, सैन समाज, युवा सभा, हिंदू क्रांति सेना, गौस्वामी महासभा, महिला मण्डल, गौसेवा प्रभात फेरी मंडल, बालाजी सेवा समिति ढंढाल लेखू शामिल रहे।
बीदासर. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन मे मंगलवार को कस्बे के नागरिकों व सर्व समाज ने नए बस स्टेण्ड स्थित भुतनाथ महादेव मंदिर से जुलूस निकाला गया। जिसमें बढ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कानून के समर्थन में नारेबाजी करते हुए महादेव मंदिर से पुराना बस स्टेण्ड, एसबीआई रोड़, मण्डी बाजार, गाँधी चौक, मुख्य बाजार से होते हुये उपखण्ड कार्यालय पहुंचे।यहां प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम श्योराम वर्मा को सौपकर नागरिकता संशोधन के समर्थन में ज्ञापन दिया। प्रधानमंत्री के नाम से दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि इस नए कानून से अफ गानिस्तान, पाकिस्तान व बांगलादेश मे रहने वाले अल्पसंख्यक परिवारों को भारत देश मे नागरिकता मिल सकेगी। जिससे उन देशों में कठिन परिस्थितियो मे जीवन निर्वाह करने वाले अपने देश आ सकेंगे। कानून को जल्द से जल्द राजस्थान मे लागू करवाने के निर्देश राजस्थान सरकार को भी देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों मे पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, राजकुमार सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष रामनिवास माली, संचियालाल बैद, विहिप के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, पूर्व पालिकाध्यक्ष हुक्मीचंद गुसाईवाल आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो