scriptबरसाती पानी निकासी के लिए जारी करें निविदाएं | Release tenders for rain water drainage | Patrika News
चुरू

बरसाती पानी निकासी के लिए जारी करें निविदाएं

सभापति शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा

चुरूJun 14, 2018 / 10:51 pm

Rakesh gotam

churu rajendra rathod news

churu photo

चूरू.

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि शहर के जौहरी सागर क्षेत्र के आस-पास एकत्रित होने वाले गंदे व बरसाती पानी की निकासी के लिए डीपीआर स्वीकृत करवाकर निविदाएं शीघ्र जारी करें। ताकि मानसून की बारिश के आगमन से पहले काम पूरा हो। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि आमजन को बारिश के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े। वे गुरुवार शाम को नगरपरिषद में सभापति विजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई शहर विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। मंत्री राठौड़ ने कहा कि चूरू शहर की खस्ता हालत सड़कों की मरम्मत व निर्माण के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2017-18 में स्वीकृत 8 .27 करोड़ की राशि का सदुपयोग कर सड़कों का निर्माण व पुनत्र्थान कार्य शुरू किया जाए। शहर में चल रहे सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा किया जाए। सड़कों के लिए स्वीकृत राशि के जो कार्य आदेश जारी हो चुके हैं।वे शीघ्र पूरे किए जाएं। इसके अलावा शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच भी करें। वर्ष 2018 -19 में सड़कों के लिए स्वीकृत 2.00 करोड़ रुपए की राशि से होने वाले पुनत्र्थान व नव निर्माण कार्यों के लिए तत्काल निविदाएं जारी की जाएं।
राठौड़ ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के अनुरूप कार्य में तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत चूरू शहर में बनने वाले उच्च क्वालिटी के पांच शौचालयों के बारे में भी चर्चा के दौरान बताया गया कि कलक्ट्रेट में एक शौचालय का निर्माण शुरूकर दिया गया है।राठौड़ ने शेष चार शौचालयों के निर्माण कार्यों की निविदा भी इसी सप्ताह जारी करने के निर्देश दिए। सभापति विजय कुमार शर्मा ने जिन कार्यों की निविदाएं जारी की गई हैं। वे चालू हैं। बैठक के बाद मंत्री राठौड़, सभापति व आयुक्त बीएल सोनी ने शहर में चल रहे सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Home / Churu / बरसाती पानी निकासी के लिए जारी करें निविदाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो