scriptदुष्कर्म के आरोपितों को मिले कड़ी सजा | Severe punishment for rapists | Patrika News
चुरू

दुष्कर्म के आरोपितों को मिले कड़ी सजा

कठुआ व उन्नाव में हुए घृणित कृत्यों में पीडि़तों को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

चुरूApr 17, 2018 / 10:50 pm

Rakesh gotam

churu news
चूरू.

कठुआ व उन्नाव में हुए घृणित कृत्यों में पीडि़तों को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में लिखा कि कठुआ व उन्नाव उत्तर प्रदेश में मासूम बालिकाओं से दुष्कर्म के आरोपितों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। देश में ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मशार करने वाली है। इनकी पुनरावृत्ति रोकने क े लिए कानून व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाए।
इससे पहले महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला सिंघल के नेतृत्व में महिलाओं ने कलक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
राष्ट्रपति के नाम एडीएम राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालो में निर्मला सिंघल, रतननगर पालिकाध्यक्ष हिना बानो, सरोज सैनी, लक्ष्मी सैनी, कृष्णा, शांति, शबनम, नसरीन, कलसुम बानो, संतोष, परमेश्वरी देवी, जमील चौहान, गुड्डी, विकास बुडानिया, युसूफ खान व ओमप्रकाश वर्मा आदि मौजूद थे।
गैंगेरप के आरोपितों को दें फांसी
तारानगर. कठुआ व उन्नाव में नाबालिग गैंगरेप मामले के आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों ने सोमवार रात कैंडल मार्च निकाला। नगरपालिका से अम्बेडकर सर्किल तक मार्च निकाला गया। लोगों ने कठुआ गैंगरेप मृतक पीडि़ता को श्रद्धांजलि भी दी।
मार्च में युवा दल के जिलाध्यक्ष अलबेला बिसायती, मुकेश फगेडिय़ा, प्रताप मेघवाल, रमेश बिजारणिया, कुंदन सैनी, अफजल तेली, आरता कुमार, राजेन्द्र डगला, मो. इलियास, जसवंत दईया, दाऊद लूहार, आशीष दाधीच, आदि शामिल हुए। गांव भालेरी में भी सोमवार रात मौन जुलूस व कैंडल मार्च निकाला गया। इयमें बाबू खां जोईया, जगनाराम पारीक, मो. असलम भाटी, हनुमानाराम प्रजापत, रफीक नागरा आदि मौजूद थे।
आरोपितों पर करें कार्रवाई
सांडवा. कठुआ व उन्नाव में दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ गांव में सोमवार रात कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च गांव के पशु अस्पताल से विभिन्न मार्गों से होते हुए निकला। मार्च में छात्र, युवा, बुजर्ग शामिल हुए। उन्होंने जघन्य घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। युवा नेता राजेन्द्र मेघवाल व भीम सेना सांडवा अध्यक्ष राजकुमार मेघवाल ने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए। इस दौरान विष्णु बोहरा, तपेश, सुंदर, तेजपाल, प्रशान्त सुरेश रेगर,चेनाराम, राकेश गुलेरिया आदि शामिल थे।
दुष्कर्म के विरोध में कैंडल मार्च निकाला
सरदारशहर. दुष्कर्म के विरोध में शहर के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। ताल मैदान से शुरू हुआ कैंडल मार्च मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी चौक पहुंचकर सभा में बदल गया। इस अवसर पर मस्तान जिंद्रान, बाबू खां आसलसर, सुनील मीणा, राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने विचार व्यक्त किए।
मुस्लिम महासभा ने किया प्रदर्शन
लाडनूं. दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा, सर्व समाज के लोगों व महिलाओं ने उपखण्ड अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। ज्ञापन में घटनाओं में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।
इस मौके पर बनारसी बानो, सदर यासीन खां, मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष इरफान क्यामखानी व उप सरपंच रुस्तम खां ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपितों को कड़ी सजा नहीं दी गई तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में इंतजार खां, मजीद खां, चांद खां, अयूब तेली, अरमान, आजाद, बबलू, रमजान, रोशन खां, रुबीना, समीम व मदीना आदि शामिल थे।
रतनगढ़. नगर में मंगलवार की रात सर्व समाज के लोगों ने कठुआ व उन्नाव की घटनाओं की भत्र्सना करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर केंडल मार्च निकाला।

Home / Churu / दुष्कर्म के आरोपितों को मिले कड़ी सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो