scriptGovernment Schools – सरकारी स्कूलों में पढ़े छात्र-छात्राएं आज हैं उच्च पदों पर | Students studying in government schools are in high positions today | Patrika News
चुरू

Government Schools – सरकारी स्कूलों में पढ़े छात्र-छात्राएं आज हैं उच्च पदों पर

चूरू. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खुडेरा बड़ा (चूरू) में वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि मुख्य अतिथि एसीबीओ रतनगढ़ विक्रम सिंह थे। विशिष्ट अतिथि पीईईओ जान्दवा मोहनलाल सोनी व आरपी सुभाषचन्द्र सोनगरा थे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

चुरूFeb 22, 2020 / 12:07 pm

Vijay

Government Schools - सरकारी स्कूलों में पढ़े छात्र-छात्राएं आज हैं उच्च पदों पर

Government Schools – सरकारी स्कूलों में पढ़े छात्र-छात्राएं आज हैं उच्च पदों पर

जिले में कई स्कूलों में मनाया वार्षिकोत्सव

चूरू. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खुडेरा बड़ा (चूरू) में वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि मुख्य अतिथि एसीबीओ रतनगढ़ विक्रम सिंह थे। विशिष्ट अतिथि पीईईओ जान्दवा मोहनलाल सोनी व आरपी सुभाषचन्द्र सोनगरा थे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। लोककला रत्न से सम्मानित कलाकार प्रमोद कुमार खेमाणा द्वारा प्रस्तुत नृत्य लीलण सिंणगारे ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। छात्रा कुमकुम ने हरियाणवी नृत्य पर दर्शक दीर्घा में ग्रामीण महिलाएं नृत्य करती नजर आई। इस अवसर पर गांव में पूर्व विद्यार्थियों व ग्रामीणों की ओर से आर्थिक सहयोग के रूप में दो लाख सत्तर हजार रुपए से अधिक प्रदान किए गए। कक्षा 8 की टॉपर छात्रा (93 प्रतिशत) नीतू शर्मा, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक राधेकांत सैनी को सम्मानित किया गया। साथ ही स्काउट व गाइड के लिए प्लास्टिक मुक्त भारत के संदेश के साथ कपड़े के बैग का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी कुसुम रानी, दलिप सिंह व राधेकांत आदि मौजूद थे। संचालन सांवरमल बरोड़ ने किया।
लाडनू. तहसील के गांव सांवराद के राजकीय उमावि में वार्षिकोत्सव व पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान समारोह गुरुवार को प्रधानाचार्य दिनेश पुरी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि जितेन्द्रसिंह जोधा डीडवाना, विशिष्ट अतिथि सीबीईओ श्रीचंदकुलहरी, सरपंच सुधीर चोटिया, एलआईसी डीडवाना शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार, एलआईसी विकास अधिकारी हरीश मीणा थे। जितेन्द्रसिंह ने कहा शिक्षा से देश का विकास संभव है। इस मौके पर भामाशाहों व पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्टॉफ सदस्यों को चांदी का मैडल प्रदान किया गया। भामाशाहों ने स्कूल के खेल मैदान के चार दीवारी के लिएजितेन्द्रसिंह जोधा ने 11 लाख रुपये देने की घोषणा की व सरपंच सुधीर चोटिया, इकबाल खान डीडवाना, उसके अलावा ग्रामीणों ने 20 लाख रुपएसे कमरे बनाने की घोषणा की। संचालन अध्यापक सांवरमल शर्मा ने किया।
सिधमुख. कस्बे में स्थित राउमावि में वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी स्नेह मिलन एवं दानदाता सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को कला विद्यालय प्रागंण में होगा। संस्था प्रधान कृष्ण कुमार मेहरा ने बताया कि मुख्य अतिथि सम्पत राम बारूपाल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चूरू एवं अध्यक्षता हरलाल हुड्डा मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी राजगढ़ होंगे।
जसवंतगढ़. समीपवर्ती रोड़ू ग्राम में स्थित राउमावि में वार्षिकोत्सव व सखा संगम एवं समान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य उमाशंकर शर्मा ने सफलता के लिए मेहनत को सूत्र बताया। कार्यक्रम में उपसरपंच रामदेवाराम, जिप सदस्य पनालाल, तेजपाल, सांवरमल, हीराराम रिणवां आदि उपस्थित रहे। कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई दी गई।संचालन व्याख्याता प्रहलाद चौहान ने किया। बालसमन्द स्थित राउमावि में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन होगा। यह जानकारी प्रधानाचार्य हेमाराम ने दी।
छापर. आबसर में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसनदास स्वामी ने की तथा मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारी कांटीवाल थे। विशिष्ट अतिथि भंवरलाललाल सुथार, धर्मेंद्र कीलका कुंदनमल पूनियां, विद्यासागर शर्मा थे। स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय के होनहार छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रतनलाल ढाका ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मोटाराम वैद्य ने किया।

Home / Churu / Government Schools – सरकारी स्कूलों में पढ़े छात्र-छात्राएं आज हैं उच्च पदों पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो