scriptसटटे में पकड़ा एक करोड़ 53 लाख का हिसाब | The account of one crore 53 lakhs caught in the streets | Patrika News
चुरू

सटटे में पकड़ा एक करोड़ 53 लाख का हिसाब

पुलिस ने रविवार शाम को कार्रवाई करते हुए आईपीएल में क्रिकेट पर सट्टा लगाते छह जनों को गिरफ्तार किया।

चुरूOct 26, 2020 / 05:01 pm

Madhusudan Sharma

सटटे में पकड़ा एक करोड़ 53 लाख का हिसाब

सटटे में पकड़ा एक करोड़ 53 लाख का हिसाब

सुजानगढ़. पुलिस ने रविवार शाम को कार्रवाई करते हुए आईपीएल में क्रिकेट पर सट्टा लगाते छह जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस को आईपीएल में चैन्नई व बैंगलुरू की टीम के बीच खेले जा रहे मैच पर दलिया बास में प्रवीण प्रजापत के घर पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। थाना अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि प्रवीण प्रजापत (35) के घर पर छापा मारा गया। पुलिस ने मौके से प्रवीण, जितेंद्र सेन, हनुमान धोरा निवासी ताराचंद, विकास अग्रवाल, वैभव गुप्ता व कनक अग्रवाल निवासी हैदराबाद को धर-दबोचा। उनके पास एक करोड़ 53 लाख का हिसाब मिला। आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप 10 मोबाइल, की-बोर्ड, एलईडी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस को कार्रवाई में केवल 1600 रुपए नकद मिले हैं।
आधा सीजन निकलने पर कार्रवाई
आईपीएल सीजन शुरू हुए काफी समय हो गया है, इस दौरान पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई। लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई जिले में इस समय पहली बार हुई है। उल्लेखनीय है कि करीब एक साल पहले सुजानगढ़ पुलिस की ओर से आईपीएल मैच के दौरान सट्टे की बड़ी कार्रवाई की थी। जानकारों की मानें तो तकनीक के युग में अब सटोरिए हाईटेक हो चुके हैं, ऐसे में अब मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है। सारा खेल ऑनलाइन होने के कारण पुलिस को ऐसे लोगों को पकड़ पाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। चूरू पुलिस सुस्त क्योंआईपीएल मैच को लेकर सटटा परवान पर है। चूरू शहर में भी कई स्थानों पर सट्टा चल रहा है। लेकिन चूरू पुलिस की ओर से अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में चूरू पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया
निशान उठने लगे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो