गुरुवार को पुत्री सरला का शव गांव के बाहर सतवीर के खेत में बने पानी के कुंड में मिला। उन्होंने बताया कि युवती के अलावा कुंड में गांव के अजय कुमार धानक 23 साल निवासी का भी शव भी कुंड में मिला। बताया जा रहा है कि युवक-युवती ने एक साथ कुंड में कूदकर आत्म हत्या कर ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक व युवती के मकान आमने सामने है। जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।
23 वर्षीय युवती की गुमशुदगी दर्ज
रतनगढ़. वार्ड 19 के रहने वाले शंकरलाल ढ़ोली ने रिपोर्ट दी कि उसकी तेइस वर्षीय बेटी 18 मई की रात को अकस्मात घर से कहीं चली गई। पूछताछ करने पर संदेह है कि भरतियों की ढ़ाणी का कोई युवक विनोद उसे साथ ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रतनगढ़. वार्ड 19 के रहने वाले शंकरलाल ढ़ोली ने रिपोर्ट दी कि उसकी तेइस वर्षीय बेटी 18 मई की रात को अकस्मात घर से कहीं चली गई। पूछताछ करने पर संदेह है कि भरतियों की ढ़ाणी का कोई युवक विनोद उसे साथ ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।