scriptव्यापारी उतरे सड़कों पर, किया जाम | Traders landed on the streets, jammed | Patrika News
चुरू

व्यापारी उतरे सड़कों पर, किया जाम

गांधी चौक के व्यापारियों ने सोमवार को बरसाती पानी व नालियो के गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर भामाशाह व मुख्य मार्ग को करीब 3 घंटे तक पाटे (तख्ते) लगाकर जाम कर दिया।

चुरूJan 24, 2022 / 08:46 pm

Madhusudan Sharma

व्यापारी उतरे सड़कों पर, किया जाम

व्यापारी उतरे सड़कों पर, किया जाम

सुजानगढ़. गांधी चौक के व्यापारियों ने सोमवार को बरसाती पानी व नालियो के गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर भामाशाह व मुख्य मार्ग को करीब 3 घंटे तक पाटे (तख्ते) लगाकर जाम कर दिया। व्यापारियों द्वारा सभापति व एसडीएम से सम्पर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन फोन पर बात नहीं होने से आयुक्त से सम्पर्क किया गया।लेकिन आयुक्त ने मौके पर आने से मना कर दिया। पुलिस विभाग की डिवाइडर लोडेड गाड़ी को जाम के कारण वापिस लौटना पड़ा। इस मौके पर सभापति, आयुक्त व नगरपरिषद के खिलाफ नारेबाजी की गई। मामले को बढ़ता देखकर थानाधिकारी सत्येन्द्रकुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया व व्यापारियों से बातचीत कर मामला शांत होने तक मौके पर ही रहे। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधी ने जिला कलक्टर को फोन के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी दी गई इसके बाद प्रशासन हरकत में आया।नगरपरिषद प्रशासन के प्रतिनिधी वरिष्ठ प्रारूपकार उदयसिंह गुर्जर व सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सफाई, सड़क व गांधी चौक स्थित महिला शौचालय की स्थिति का जायजा लेकर 15 दिनो में भामाशाह मार्ग, पोस्ट ऑफिस से गांधी बालिका स्कूल के आगे का नाला आदि का निर्माण कराने का आश्वासन दिया व मौके पर ही वर्षो पुराने बंद पड़े चेम्बर खुलवाकर सफाई का काम चालू करवा दिया गया। वार्ता में प्रताप होटल से माणक मेडीकल क्रॉस नाला, गांधीजी की मूर्ति से पोस्ट ऑफिस क्रॉस व पोस्ट ऑफिस नाले का निर्माण, महिला-पुरूष शौचालय का निर्माण व गांधी बालिका स्कूल सब्जी मंडी क्रॉस की नियमित सफाई करवाने की सहमति बनी। इस मौके पर दुकानदार गोपाल सोनी, सुमेरमल प्रजापत, किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, पार्षद डा. शर्मिला सोनी, व्यापारी मनोज शर्मा, राकेश प्रजापत, अक्षय अरोड़ा, तेजकरण प्रजापत, रघुवीर प्रजापत, कन्हैयालाल बिनवानी, कैलाश अग्रवाल, धनेश नाई, किसन सोनी, रामलाल सोनी, प्रकाश मायछ आदि मौजूद थे।

Home / Churu / व्यापारी उतरे सड़कों पर, किया जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो