scriptकल से दौड़ेगी सरदारशहर-रतनगढ़ के बीच ट्रेन, जानिए किस स्टेशन पर कब आएगी स्पेशल ट्रेन | Train between Sardarshahar-Ratangad will run tomorrow | Patrika News
छिंदवाड़ा

कल से दौड़ेगी सरदारशहर-रतनगढ़ के बीच ट्रेन, जानिए किस स्टेशन पर कब आएगी स्पेशल ट्रेन

आमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद अब 20 जून से सरदारशहर-रतनगढ़ के बीच ब्रॉडगेज ट्रेन पटरियों पर दौड़ेगी।

छिंदवाड़ाJun 19, 2017 / 11:14 am

Rakesh gotam

sardarshahar

आमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद अब 20 जून से सरदारशहर-रतनगढ़ के बीच ब्रॉडगेज ट्रेन पटरियों पर दौड़ेगी। सरदारशहर रेलवे स्टेशन पर होने वाले समारोह में 20 जून को सुबह 10 बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभु ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के जन संपर्क अधिकारी कमल जोशी के मुताबिक समारोह के विशिष्ट अतिथि देवास्थान राज्य मंत्री राज कुमार रिणवां, सांसद राहुल कस्वा, राज्य सभा सांसद नरेंद्र बुडानिया, विधायक भंवरलाल शर्मा पालिकाध्यक्ष सुषमा पींचा होंगे।
उद्घाटन अवसर पर स्पेशल रेल सेवा संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 04856 सरदारशहर-रतनगढ़ स्पेशल ट्रेन सरदारशहर से 10.30 बजे रवाना होकर 11.50 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी।


तैयारियां जोरों पर

रेल सेवा के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। रेलवे स्टेशन पर पांडाल बनाया जा रहा है। ब्रोडग्रज लाइन की जांच को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी


स्टेशन आगमन प्रस्थान
सरदारशहर – 10.30
उदासर हाल्ट 10.39 10.41
दुलरासर हाल्ट 10.48 10.51
खिलेरिया हाल्ट 10.57 10.59
मेलूसर हाल्ट 11.05 11.07
गोलसर हाल्ट 11.14 11.16
नौसरिया हाल्ट 11.21 11.23
रतनगढ जं. केबिन 11.32 11.35
रतनगढ़ जं. 11.50 –

Home / Chhindwara / कल से दौड़ेगी सरदारशहर-रतनगढ़ के बीच ट्रेन, जानिए किस स्टेशन पर कब आएगी स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो