scriptट्रक ऑपरेटरों ने मेगा हाइवे पर लगा दिया जाम | Truck operators jammed the mega highway | Patrika News
चुरू

ट्रक ऑपरेटरों ने मेगा हाइवे पर लगा दिया जाम

ई-रवाना व चालान काटने के विरोध में ट्रक यूनियन की ओर से शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के आगे मेगा हाइवे पर प्रदर्शन किया तथा जाम लगाकर विरोध जताया।

चुरूApr 10, 2021 / 12:01 pm

Madhusudan Sharma

ट्रक ऑपरेटरों ने मेगा हाइवे पर लगा दिया जाम

ट्रक ऑपरेटरों ने मेगा हाइवे पर लगा दिया जाम

सरदारशहर. ई-रवाना व चालान काटने के विरोध में ट्रक यूनियन की ओर से शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के आगे मेगा हाइवे पर प्रदर्शन किया तथा जाम लगाकर विरोध जताया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंचकर ट्रक ऑपरेटरों को समझाइस कर जाम हटाया। इससे पहले बड़ी संख्या में ट्रक ऑपरेटर ट्रकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। मेगा हाइवे के दोनों तरफ ट्रकों को खड़ा कर चाबियां एसडीएम को सौंपी। ट्रक यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य देवीलाल पोटलिया ने बताया कि ट्रक ऑपरेटरों के साथ अन्याय है। ई-रवाना के साथ परिवहन विभाग की ओर से चालान काटे जा रहे है। जो गलत है। यदि ई-रवाना को माफ नहीं किया गया तो प्रदेश में चक्का जाम किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य जयनारायण मूंड, पाबुदान देहड़ू, किशनलाल, फूलचन्द पोटलिया, भंवरू खां, अकरम खान, देवकरण सारण, मोडूराम सारण, हजारीमल सारण, हरीराम गोदारा, धर्मपाल सिहाग, प्रताप महला, हड़मानाराम राइका, जगमाल मिस्त्री, गजानन्द पारीक, रामनिवास पांडिया, मनीराम खीचड़, महेन्द्र सारण, मालाराम माली, गुडु खां आदि ट्रक ऑपरेटर उपस्थित थे।

Home / Churu / ट्रक ऑपरेटरों ने मेगा हाइवे पर लगा दिया जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो