scriptQuality Education- किसने कहा कि नवाचार अपनाकर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दें | Who said that children should be given quality education by adopting | Patrika News
चुरू

Quality Education- किसने कहा कि नवाचार अपनाकर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दें

रतनगढ़ (चूरू). ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ का शुभारंभ सोमवार को राजकीय बैजनाथ भरतिया माध्यमिक विद्यालय में समारोहपूर्वक हुआ। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ लालचंद वर्मा ने की।

चुरूFeb 18, 2020 / 12:52 pm

Vijay

Quality Education- किसने कहा कि नवाचार अपनाकर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दें

Quality Education- किसने कहा कि नवाचार अपनाकर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दें


रतनगढ़ (चूरू). ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ का शुभारंभ सोमवार को राजकीय बैजनाथ भरतिया माध्यमिक विद्यालय में समारोहपूर्वक हुआ। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ लालचंद वर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भंवरलाल पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शिक्षा के समग्र उत्थान लिए कृत संकल्पित है। सरकार ने प्रत्येक जिले में सरकारी स्कूलों में भवन निर्माण व संसाधनों के विकास के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत किये हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के सम्मान के लिए भी तहसील स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सम्मान समारोह आयोजित कर नई पहल की है। वाक पीठ संरक्षक सीबीईओ लालचंद वर्मा ने वाक पीठ को शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताते हुए इसके उद्देश्य एवं महत्ता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इंद्राज खीचड़, पीसीसी सदस्य कल्याणसिंह शेखावत, पालिका नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र बबेरवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरविंद चाकलान, कांग्रेस जिला महामंत्री रामनारायण व्यास, समाजसेवी गौरीशंकर प्रजापत, सुगनाराम कंटेवा, एसीबीईओ विक्रमसिंह चौहान व आनंदकुमार पारीक, वाकपीठ अध्यक्ष प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास, सचिव प्रधानाचार्य डॉ. चेतन चौहान मंचस्थ थे। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। वाक्पीठ संरक्षक कुलदीप व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य पुष्पलता मंडार, मधुबाला शर्मा, ओमप्रकाश सीमार, मोहम्मद अनवर कुरैशी, सुभाष सोनगरा, संदीप व्यास सहित तहसील के राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान व गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन राकेश गहलोत ने किया।
तारानगर. सात्यूं गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी शुरू हुई। इसमें एसीडीओ सांवरमल गहनोलिया ने कहा कि शिक्षक शिक्षा में नवाचार अपनाकर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करवाएं ताकि उनका भविष्य संवर सके। वाकपीठ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहरसिंह गौड़ ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होते हैं, इसलिए वे अपने कर्तव्यों का भलीभांति पालन कर समाज को सही दिशा दिखाकर मान बढ़ाएं। अध्यक्षता प्रधानाचार्य रणधीरसिंह पूनिया ने की। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रथम दिन संभागी संस्थाप्रधानों ने बोर्ड परीक्षा उन्नयन, दस्तावेजीकरण, लेखा संधारण, ज्ञान संपर्क पोर्टल, नई शिक्षा नीति, छात्रवृति योजना, आईसीटी लैब, ई-लर्निंग, इंटर्नशीप आदि पर विस्तृत चर्चा की।
सादुलपुर. राउमावि प्रांगण में उमावि व माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ शुरू हुई।जिसका शुभांरभ महावीरसिंह पूनिया पूर्व संयुक्त निदेशक तथा एडीपीसी समसा रमेशचंद्र पूनिया, सांवरमल गणौलिया एवं महेन्द्रसिंह बड़सरा एडीईओ तथा ब्लॉक शिक्षाधिकारी हरलाल सिंह हुड्डा तथा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी प्रथम दीवानसिंह सुरा तथा द्वितीय कमल स्वामी ने। वाकपीठ संयोजक तथा प्रधानाचार्य जयवीरसिंह नेहरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गतिविधियों से अवगत करवाया। सुमेर सिंह पूनिया, प्रधानाचार्य सांखू ने वाकपीठ की आवश्यकता तथा महत्वता पर विस्तार से प्रकाश डाला। महावीरसिंह पूनिया पूर्व संयुक्त निदेशक ने अपने अनुभव साझा किए। डा.सुमन जाखड़ ने विभाग की ओर से विद्यार्थियों को दी जा रही छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य अंतरसिंह महला ने विचार व्यक्त किए।संचालन विनोद जांगिड़ ने किया।

Home / Churu / Quality Education- किसने कहा कि नवाचार अपनाकर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो