script14 दिनों में 85000 घरों में होगी जांच | 85000 houses will be investigated in 14 days | Patrika News
कोयंबटूर

14 दिनों में 85000 घरों में होगी जांच

आने वाले अगले 14 दिनों तक शक के दायरे में आने वाले 85000 घरों में बुखार व जुकाम की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बताया कि शहर के, केके पुदूर, पोदनूर, पोलाची, आनइमलइ,मेट्टुपालयम, जैसे इलाकों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है।

कोयंबटूरApr 03, 2020 / 02:16 pm

brajesh tiwari

14 दिनों में 85000 घरों में होगी जांच

14 दिनों में 85000 घरों में होगी जांच

कोयम्बत्तूर. आने वाले अगले 14 दिनों तक शक के दायरे में आने वाले 85000 घरों में बुखार व जुकाम की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बताया कि शहर के, केके पुदूर, पोदनूर, पोलाची, आनइमलइ,मेट्टुपालयम, जैसे इलाकों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है। इन लोगों के घरों से अगले तीन किलोमीटर तक आने जाने वाले सारे रास्ते बंद हैं। आंकड़े के मुताबिक केके पुदूर में 66112 घर, मेट्टुपालयम में 16557, पोदनूर में 862 , पोलाची और आनइमलइ इलाके में कुल 670 घरों को मिलाकर 85000 घरों को आइसोलेट किया गया। इसके अलावा और भी 10 हजार घरों की पहचान की गई जिन्हें आइसोलेट करना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी जी रमेश कुमार ने कहा कि जिन घरों को आइसोलेट किया गया है उन पर निगरानी रखने के लिए कई समितियों को नियमित किया गया जो उन इलाकों में रहने वालों की जांच करते रहेंगे। केके पुदूर में 250, मेट्टुपालयम में 300 और बाकी के इलाकों 100 समितियां इसके लिए कार्यरत हैं। अगले 14 दिनों तक इन घरों में सबकी जांच की जाएगी। जिन्हें भी बीमारी के संकेत है उन्हें तुरंत इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा जाएगा और उनके घर वालों को आइसोलेट कर दिया जाएगा।

Home / Coimbatore / 14 दिनों में 85000 घरों में होगी जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो