scriptएआईएडीएमके ने नियुक्त किए पदाधिकारी | AIADMK appointed officer | Patrika News
कोयंबटूर

एआईएडीएमके ने नियुक्त किए पदाधिकारी

आगामी १९ मई को राज्य की ४ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके ने सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की। पार्टी पदाधिकारियों के उच्च स्तरीय बैठक हुई। मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंत्री, मुख्यालय पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी विंग के पदाधिकारी निर्धारित क्षेत्रों में कार्य करेंगे।

कोयंबटूरApr 23, 2019 / 06:30 pm

कुमार जीवेन्द्र झा

vote

इस बार उज्जैन उत्तर-दक्षिण विस में मतदान पर ज्यादा जोर

चेन्नई. आगामी १९ मई को राज्य की ४ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके ने सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की। पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंत्री, मुख्यालय पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी विंग के पदाधिकारी निर्धारित क्षेत्रों में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि १३ जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को सुलूर, अरवाकुरिची में १४, तिरुपरमकुंड्रम में १७ और ओट्टपिडारम में ११ जिलों के पदाधिकारी नियुक्त किए गए हंै। सुलूर में कोयम्बत्तूर, तिरुपुर, नीलगिरी, नागपट्टिनम, विल्लुपुरम नार्थ, साउथ, तिरुवल्लूर, पेरम्बलूर, साउथ चेन्नई, नार्थ चेन्नई के पदाधिकारी चुनाव प्रचार करेंगे। करुर, नामक्कल, सेलम, वेलूर ईस्ट, वेस्ट, तिरुवण्णामालै नार्थ, धर्मपुरी, तिरुचि और ईरोड सहित अन्य जिलों के पदाधिकारियों को अरवाकुरिची के लिए नियुक्त किया गया है। तिरुपरमकुंड्रम में मदुरै, तेनी, दिंडीगुल, कांचीपुरम, कृष्णगिरि, कडलूर, शिवगंगा और तंजावुर सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी चुनावी प्रचारकरेंगे। इसके साथ ही तुत्तुकुड़ी, पुदुकोट्टै, विरुदुनगर, तिरुवारूर, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, रामनाथपुरम और अरियलूर के पदाधिकारियों को ओट्टपिडारम सीट पर चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त किया गया है।
एएमएमके ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
चेन्नई. राज्य की चार विधानसभा सीटों पर आगामी १९ मई को होने वाले उपचुनाव के लिए अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के महासचिव टीटीवी दिनकरण ने सोमवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची के अनुसार तिरुपरमकुंड्रम से मदुरै ग्रामीण जिला सचिव महेन्द्रन चुनाव लड़ेंगे। वे वर्ष २००६ से २०११ तक उसिलमपट्टी के पूर्व विधायक थे। इसके अलावा पार्टी ने सुलूर विधानसभा सीट पर एआईएडीएमके के पूर्व सांसद के. सुकुमार व अरवाकुरिची से पुराच्ची तलैवी अम्मा मेरिवै के अध्यक्ष पी.एच. साहुल हमीद और ओट्टपिडारम से आर. सुंदरराज को उतारा है।
उल्लेखनीय है कि २२ विधानसभा सीटों में से १८ सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव हुआ था।

Home / Coimbatore / एआईएडीएमके ने नियुक्त किए पदाधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो