scriptसांसद क्षेत्र विकास निधि रद्द करना अनुचित: नटराजन | Cancellation of MP area development fund inappropriate: Natarajan | Patrika News
कोयंबटूर

सांसद क्षेत्र विकास निधि रद्द करना अनुचित: नटराजन

सांसद पीआर नटराजन ने केन्द्र सरकार के सांसद क्षेत्र विकास निधि को दो साल के लिए रद्द करने के फै सले को अनुचित बताया है।

कोयंबटूरApr 09, 2020 / 01:57 pm

brajesh tiwari

सांसद क्षेत्र विकास निधि रद्द करना अनुचित: नटराजन

सांसद क्षेत्र विकास निधि रद्द करना अनुचित: नटराजन

कोयम्बत्तूर. सांसद पीआर नटराजन ने केन्द्र सरकार के सांसद क्षेत्र विकास निधि को दो साल के लिए रद्द करने के फै सले को अनुचित बताया है। कोयम्बत्तूर से माकपा सांसद नटराजन का कहना है कि सांसद निधि का उपयोग निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी गांव में गरीब और दलितों के लाभ के लिए किया जाता है। खास कर उन इलाकों में इस निधि का उपयोग किया जाता है, जहां सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिला है। हर साल सांसद को करीब ३०० करोड़ की राशि मिलती है। अब सांसद निधि को दो साल के लिए रद्द करने का असर गरीबों पर पड़ेगा। उनका आरोप है कि अब केन्द्र सरकार इसका मनमाना उपयोग करेगी। कोविड-19 से बचाव के लिए राज्यों को दी जा रही मदद में भी केन्द्र सरकार पक्षपात कर रही है। अब सांसद क्षेत्र विकास निधि का क्या उपयोग होगा। इसके बारे में भी सांसदों को पता नहीं चलेगा। और तो और इसका कोई रिकॉर्ड नहीं होगा कि किस राज्य को कितना धन आवंटित किया गया। नटराजन ने कहा कि दरअसल केन्द्र सरकार ने सांसद निधि रद्द कर गरीबों का हक छीना है। मोदी सरकार द्वारा नए संसद भवन के निर्माण और सौन्दर्यन के लिए 25 हजार करोड़ रुपए के आवंटन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा देश में आपात स्थिति को देखते हुए इस फंड का उपयोग कोरोना संकट में किया जाना चाहिए। हालत यह है कि गरीबों पर ध्यान रखने की बजाय भाजपा सरकार तरह-तरह करतबों के जरिए अपना प्रचार कर रही है।

Home / Coimbatore / सांसद क्षेत्र विकास निधि रद्द करना अनुचित: नटराजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो