scriptचैन्नई – कोयम्बत्तूर विशेष पार्सल ट्रेन सेवा शुरू | Chennai - Coimbatore special parcel train service started | Patrika News

चैन्नई – कोयम्बत्तूर विशेष पार्सल ट्रेन सेवा शुरू

locationकोयंबटूरPublished: Apr 10, 2020 02:29:06 pm

Submitted by:

brajesh tiwari

कोयम्बत्तूर से चैन्नई सेंट्रल सेंट्रल स्टेशन के लिए रेलवे ने कार्गो स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है। इसमें एक बोगी में 5500 किलोग्राम वजन का माल रखा जाएगा।

चैन्नई - कोयम्बत्तूर विशेष पार्सल ट्रेन सेवा शुरू

चैन्नई – कोयम्बत्तूर विशेष पार्सल ट्रेन सेवा शुरू

सेलम.कोयम्बत्तूर से चैन्नई सेंट्रल सेंट्रल स्टेशन के लिए रेलवे ने कार्गो स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है। इसमें एक बोगी में 5500 किलोग्राम वजन का माल रखा जाएगा। जिसमें आवश्यक वस्तुएं शामिल होंगी। यह रेल सेवा कुछ प्रमुख स्टेशनों से माल लेते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी। मंडल रेल प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या00654 रवाना हुई। लौटते समय यह ट्रेन संख्या 00653 कर सेलम, ईराड, तिरुपुर होते हुए कोयम्बत्तूर पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर माल का लदान किया जा सकेगा। पार्सल ट्रेन के माध्यम से चिकित्सा सेवा संबंधी उपकरण, दवाएं, मास्क, खाद्य पदार्थ, स्टेशनरी, कोरियर डाक आदि सेवाएं गंतव्य तक पहुंचाई जाएंगी। रेलवे ने लॉक डाउन के दौरान पार्सल सेवा जारी रखते हुए जरुरी वस्तुओं का परिवहन जारी रखा है।
कीटाणुरोधक गुफा स्थापित

मदुरै. मदुरै नगर निगम के मुख्य भवन अन्ना मलाईगा के बाहर कीटाणुरोधक गुफा का अस्थायी रूप से स्थापित की गई है। अब निगम भवन में आने व जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस गुफा से गुजरना होगा। गुफा में कीटनाशक दवा का स्प्रे हो रहा है। जिससे व्यक्ति को पूरी तरह से कीटाणुरोधक किया जा सकेगा। मदुरै निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने इस गुफा का निरीक्षण किया व सभी को इससे गुजरने की सलाह दी। करमल इंजीनियरिंग के सहयोग से इस प्रकार की गुफा कॉलेज मैदान स्थित अस्थायी सब्जी मंडी के बाहर भी लगाई गई है। इस मौके पर निगम अधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो