scriptकलक्टर व आयुक्त को धमकी देने के आरोप में नगर निरीक्षक गिरफ्तार | City inspector arrested for threatening collector and commissioner | Patrika News
कोयंबटूर

कलक्टर व आयुक्त को धमकी देने के आरोप में नगर निरीक्षक गिरफ्तार

नीलगिरि जिला कलक्टर व गुडलूर नगर पालिका आयुक्त को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने नगर नियोजन निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। जिला कलक्टर को धमकी देने का मामला शनिवार को पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा।

कोयंबटूरOct 20, 2019 / 12:50 pm

Dilip

कलक्टर व आयुक्त को धमकी देने के आरोप में नगर निरीक्षक गिरफ्तार

कलक्टर व आयुक्त को धमकी देने के आरोप में नगर निरीक्षक गिरफ्तार

कोयम्बत्तूर. नीलगिरि जिला कलक्टर व गुडलूर नगर पालिका आयुक्त को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने नगर नियोजन निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। जिला कलक्टर को धमकी देने का मामला शनिवार को पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा। सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों गुडलूर के नगर नियोजन निरीक्षक अरिवुदनंबी को अनियमितता बरतने की शिकायतों पर आयुक्त नारायणन ने निलम्बित कर दिया था। उस पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से सील की गई एक निर्माणाधीन इमारत को फिर से निर्माण की अनुमति देने का आरोप था। इमारत के निर्माण में नियमों को दरकिनार किया जा रहा था। निलम्बन की कार्रवाई पर अरिवुदनंबी बिफर गया और उसने एक वीडियो तैयार किया जिसमे वह जिला कलक्टर इनोसेंट दिव्या और आयुक्त तो बदनाम करने की धमकी दे रहा था। साथ ही उसने जिला प्रशासन को चुनौती दी कि वह बुधवार को नगर पालिका में ड्यूटी पर आएगा। किसी में हिम्मत हो तो रोक कर दिखाए। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कलक्टर को बदनाम करने व खुले आम धमकी देने का वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। इसकी जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंची और इसके बाद आयुक्त ने अरिवुदनंबी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया गया है।

Home / Coimbatore / कलक्टर व आयुक्त को धमकी देने के आरोप में नगर निरीक्षक गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो