scriptदेवासी राईका समाज ने मनाई शिवरात्रि | Devasi Raika Samaj celebrated Shivaratri | Patrika News
कोयंबटूर

देवासी राईका समाज ने मनाई शिवरात्रि

देवासी राईका समाज द्वारा १४ वां शिवरात्रि महोत्सव समाज भवन भुमि मयलम पट्टी धनमनगर में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। महोत्सव के दौरान भजन संध्या और वार्षिक चढ़ावे का आयोजन किया गया।

कोयंबटूरFeb 23, 2020 / 05:11 pm

Dilip

shivratri in chhatarpur

shivratri in chhatarpur

कोयम्बत्तूर. देवासी राईका समाज द्वारा १४ वां शिवरात्रि महोत्सव समाज भवन भुमि मयलम पट्टी धनमनगर में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। महोत्सव के दौरान भजन संध्या और वार्षिक चढ़ावे का आयोजन किया गया। शनिवार को वार्षिक बजट समाज कोषाध्यक्ष ने पेश किया।
समाज ट्रस्ट कार्यकरणी तीन वर्ष पूर्ण होने पर नई कार्यकरणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया। पुरानी कार्यकरणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी बनाने के लिए नाम प्रस्तावित किया। आम सहमति से
अध्यक्ष और सचिव पद के लिये नये सदस्यों के नाम प्रस्ताव पारित किया गया।
विलंब से चलेंगी गाडिय़ां

ट्रेन नंबर 16 33५ गांधीधाम – नागरकोइल साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा २९ फरवरी और 1 मार्च 2020 को पीरवोम रोड पर 2 घंटे 35 मिनट ठहराव दिया जाएगा। 29 फरवरी और 1 मार्च 2020 को गाड़ी संख्या १६348 मंगलुरु सेंट्रल – तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस को पीरवोम रोड पर एक घंटे 35 मिनट तक ठहराव दिया जाएगा। 29 फरवरी और 1 मार्च 2020 को गाड़ी संख्या 16 344 मदुरै-तिरुवनंतपुरम अमृता एक्सप्रेस को पीरवोम रोड पर एक घंटे 25 मिनट ठहराव दिया जाएगा। 29 फरवरी और 1 मार्च 2020 को गाड़ी संख्या 16 350 नीलांबुर रोड-कोचुवेली राज्य रानी एक्सप्रेस को पीरवोम रोड पर एक घंटे 25 मिनट ठहराव दिया जाएगा।

Home / Coimbatore / देवासी राईका समाज ने मनाई शिवरात्रि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो