scriptमंदिरों का शिलान्यास | Foundation stone of temples | Patrika News
कोयंबटूर

मंदिरों का शिलान्यास

श्री सुमतिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट मयमपुली के तत्वाधान में सुमतिनाथ भगवान एवं गुरुदेव राजेंद्र सूरी आदि गुरु मंदिरों का शिलान्यास समारोहपूर्वक किया गया।

कोयंबटूरOct 09, 2019 / 01:11 pm

Dilip

मंदिरों का शिलान्यास

मंदिरों का शिलान्यास

रामेश्वरम. श्री सुमतिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट मयमपुली के तत्वाधान में सुमतिनाथ भगवान एवं गुरुदेव राजेंद्र सूरी आदि गुरु मंदिरों का शिलान्यास समारोहपूर्वक किया गया।
ट्रस्ट के चेयरमैन बगतावरमल हरण ने बताया कि जैन आचार्य विजय रत्नसूरीश्वर के मार्गदर्शन में पारंपरिक रूप से समारोह शुरू हुआ।
मनोजकुमार बाबूमल हरण ने अष्टप्रकारी पूजा की। सुमतिनाथ भगवान, गुरुदेव राजेंद्र सूरीश्वर, जिनकुशलसूरीश्वर आर्यरक्षित सुरीश्वर, शांतिसूरीश्वर, विद्याचन्द्र सूरिश्वर, जयंत सेनसूरीश्वर, छ: गुरु मंदिरों की मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर नन्दाशीला, भद्राशीला, जयाशीला, रिक्ताशीला सहित 9 आधार शिला एवं गुरु मन्दिरों की छ: आधारशिला रखी गईं। लाभार्थी परिवारों ने विधि विधान से शिलाएं रखीं।
मुख्य अतिथि के. वीरा राघव राव, रामनाथपुरम जिला कलक्टर, ओमप्रकाश मीणा एस.पी. रामनाथपुरम, रूपेश कुमार मीणा डी.आई.जी. रामनाथपुरम एवं तमिलनाडु सरकार अल्पसंख्यक आयोग सदस्य यू. सुधीर लोढ़ा चेन्नई सहित कई अधिकारी व समाज के ट्रस्टी मौजूद रहे। मंदिर निर्माण कार्य 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
शिलान्यास के दौरान मदुरै चेन्नई, बैंगलोर, मुम्बई, तिरुनवेलि, नागरकोविल, इरोड़ सहित अन्य शहरों के जैन समुदाय के लोगों ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत किया गया। राजेन्द्र चौपड़ा, मीठालाल संखलेचा, जीतमल तलावट, सायरमल भंडारी, शांतिलाल चौपड़ा, जवेरचन्द तलावट, मूलचन्द श्रीश्रीमाल, किशोर बाफणा, शांतिलाल लुकड़ आदि मौजूद रहे।

Home / Coimbatore / मंदिरों का शिलान्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो