scriptईरोड रेलवे स्टेशन पर टैक्सटाइल काउंटर का उदघाटन | Inauguration of textile counter at Erode railway station | Patrika News
कोयंबटूर

ईरोड रेलवे स्टेशन पर टैक्सटाइल काउंटर का उदघाटन

ईरोड रेलवे स्टेशन पर टैक्सटाइल काउंटर का उदघाटन

कोयंबटूरFeb 22, 2020 / 10:19 am

brajesh tiwari

ईरोड रेलवे स्टेशन पर टैक्सटाइल काउंटर का उदघाटन

ईरोड रेलवे स्टेशन पर टैक्सटाइल काउंटर का उदघाटन


ईरोड. इरोड रेलवे स्टेशन पर टैक्सटाइलकाउंटर का उद्घाटन आईआरटीएस वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ई. हरिकृष्णन ने किया। रेलवे मंडल की ओर से यह नवीन प्रयोग किया है। इसका उद्देश्य टैक्सटाईल उद्योग के उत्पादों को प्रोत्साहन देना है। ईरोड के एक उत्पाद को एक वर्ष की अवधि के लिए गैर किराया राजस्व योजना के तहत काउंटर स्थापित किया गया है। टैक्सटाइल स्टोर की मुख्य विशेषता में वस्त्र वस्तुओं वेस्टी, धोती, शर्ट, साड़ी और तौलिए आदि उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। यह स्टोर चौबीसों घंटे काम करेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ई. हरिकृष्णन ने बताया कि रेलवे उसके पास आने वाले नवीन प्रस्तावों पर विचार भी करेगा।
आरटीएफ-८

फोटो कैप्शन:
तीर्थ यात्रियों को शिकंजी वितरित
मदुरै. आरक्षित रेलवे कर्मचारी संघ ने महाशिवरात्रि पर्व पर रामेश्वरम धाम ंजाने वाले तीर्थ यात्रियों को नींबू जूस पिलाया। मदुरै मंडल मजदूर संघ के सचिव लोको पायलट रामभजन मीना ने बताया कि संघ की ओर से गत पांच वर्षों से सेवा कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रकाश चंद मीना रामनिवास लोको पायलेट प्रागपुरा, सी टी आई सुंदरलाल, टी टी ई नरसी लाल, सीटीआई मनोज मीना आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Coimbatore / ईरोड रेलवे स्टेशन पर टैक्सटाइल काउंटर का उदघाटन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो