scriptचावड़ी बांध से हुई नॉयल कायाकल्प की शुरुआत | Noile rejuvenation started from Chavadi dam | Patrika News
कोयंबटूर

चावड़ी बांध से हुई नॉयल कायाकल्प की शुरुआत

२३० करोड़ की लागत, 174 करोड़ खर्च होंगे कोयम्बत्तूर में

कोयंबटूरJun 06, 2020 / 03:11 pm

brajesh tiwari

चावड़ी बांध से हुई नॉयल कायाकल्प की शुरुआत

चावड़ी बांध से हुई नॉयल कायाकल्प की शुरुआत

कोयम्बत्तूर. नॉयल नदी कायाकल्प योजना का विधिवत रूप से कामकाज शुक्रवार से शुरू हो गया। नगर निकाय मंत्री एसपी वेलुमणि ने अलंदुराई के पास चिथिरई चावड़ी बांध में कायाकल्प योजना की शुरुआत की। हालांकि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से योजना का उद्घाटन किया था। चावड़ी बांध पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार जल निकायों की सुरक्षा, संवर्धन कर रही है। कई वर्षों से लम्बित अविनाशी अतीकदवु परियोजना की प्रक्रिया प्रगति पर है।उन्होंने बताया कि परियोजना के पूरा होने पर चारों जिलों में भूजल स्तर बढ़ेगा। चिथिरई चावड़ी बांध को भी परियोजना के दायरे में लाया गया है। इससे करीब 36 ,304 एकड़ कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। मंत्री ने बताया कि कोयम्बत्तूर शहर में सीवरेज की समस्या है।इसे नदी में गिरने से रोका जाएगा। उल्लेखनीय है कि नॉयल नदी कोयम्बत्तूर, तिरुपुर, इरोड और करूर जिलों करीब 158 किलोमीटर की दूरी तय कर कावेरी में मिल जाती है। २३० करोड़ की इस परियोजना में अकेले कोयम्बत्तूर जिले में 174 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। शेष राशि 55.04 करोड़ तिरुपुर, इरोड और करूर में खर्च होंगे।

Home / Coimbatore / चावड़ी बांध से हुई नॉयल कायाकल्प की शुरुआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो