scriptमहावीर जयंती पर निकाला वरघोड़ा | programme on mahaveer jayanti | Patrika News
कोयंबटूर

महावीर जयंती पर निकाला वरघोड़ा

महावीर जयंती के अवसर पर बुधवार को राजस्थान जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में रंगन गौडर स्ट्रीट स्थित सुपाश्र्वनाथ जैन मंदिर से वरघोड़ा निकाला गया।

कोयंबटूरApr 18, 2019 / 08:57 pm

कुमार जीवेन्द्र झा

mahaveer jayanti

महावीर जयंती पर निकाला वरघोड़ा

कोयम्बत्तूर. महावीर जयंती के अवसर पर बुधवार को राजस्थान जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में रंगन गौडर स्ट्रीट स्थित सुपाश्र्वनाथ जैन मंदिर से वरघोड़ा निकाला गया।

वरघोड़ा आरजी स्ट्रीट से विमलनाथ जैन मंदिर, ओपनकारा स्ट्रीट होते हुए मंदिर वापस पहुंची। वरघोड़ा में वाद्ययंत्र और बैंड की टीम भी शामिल थीं। सुपाश्र्वनाथ सेवा मंडल के कैप्टन सचिन पुनमिया और टीम ने वरघोड़ा का संचालन किया। अध्यक्ष बाबूलाल मेहता ने स्वागत किया जबकि सचिव राकेश बाफना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर लाभार्थियों का सम्मान किया गया। वरघोड़ा में राजस्थान संघ के कैलाश जैन, नेहरु कॉलेज के अध्यक्ष रमेश बाफना, सचिव अशोक गुंदेशा, भगवान महावीर गौशाला के उपाध्यक्ष बाबूलाल बागरेचा, सचिव सुनील नाहटा, स्थानक संघ के राजेश पोकरणा, पाश्र्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष विजयचंद झाबक, अनंत नाथ जैन मंदिर के अध्यक्ष दिनेश बागरेचा, फलौदी जैन संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर लूणिया, राजस्थान संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल सेठ, किशोर गुलेच्छा सहित संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। भगवान महावीर की पूजा के बाद मंदिर में आंगी और पुष्प सजा भी की गई।

Home / Coimbatore / महावीर जयंती पर निकाला वरघोड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो