scriptविशेष किस्मों के कचरा पात्र लगाए | Put garbage vessels of special varieties | Patrika News
कोयंबटूर

विशेष किस्मों के कचरा पात्र लगाए

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब सरकार ने भी साफ सफाई के लिए विशेष इंतजाम करने शुरू कर दिए है। तिरुपुर स्थित बस स्टैंड के पास विशेष प्रकार के कचरा पात्र स्थापित किए गए हैं।

कोयंबटूरMay 29, 2020 / 03:09 pm

brajesh tiwari

विशेष किस्मों के कचरा पात्र  लगाए

विशेष किस्मों के कचरा पात्र लगाए

तिरुपुर. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब सरकार ने भी साफ सफाई के लिए विशेष इंतजाम करने शुरू कर दिए है। तिरुपुर स्थित बस स्टैंड के पास विशेष प्रकार के कचरा पात्र स्थापित किए गए हैं। यह सदैव ढके हुए रहेंगे जिससे कचरा या उससे कोई बीमारी नहीं फैल सके। शहर की एक संस्था के सहयोग से यह पात्र लगाए गए हैं। जिला कलक्टर ने विजय कार्तिकेन ने इस प्रकार के विशेष कचरा पात्रों का निरीक्षण किया व शहर के विभिन्न सघन क्षेत्रों में भी इन्हें स्थापित करने के निर्देश दिए। तिरुपुर स्थित बस स्टैंड के पास विशेष प्रकार के कचरा पात्र स्थापित किए गए हैं।
शहर में कीटनाशक दवा का छिड़काव
कोयम्बत्तूर.कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से कीटनाशक दवा का छिड़काव अब छोटी स्प्रे मशीनों से भी कर किया जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुपहिया वाहनों पर निगम के कर्मचारी दवाओं का छिड़काव करते नजर आए।

Home / Coimbatore / विशेष किस्मों के कचरा पात्र लगाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो