तहसीलदार जुट गए बोरी ढोने में
वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल
कोरोना संकट से निपटने में सरकारी अधिकारी से लेकर सामान्य कर्मचारी प्राण-प्रण से अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार को ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब एक तहसीलदार कामगार कम होने पर चावल के कट्टे ढोने में जुट गए। तहसीलदार का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उनकी सराहना की।

कोयम्बत्तूर. कोरोना संकट से निपटने में सरकारी अधिकारी से लेकर सामान्य कर्मचारी प्राण-प्रण से अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार को ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब एक तहसीलदार कामगार कम होने पर चावल के कट्टे ढोने में जुट गए। तहसीलदार का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उनकी सराहना की।
शहर के उत्तरी तालुक इलाके में तहसीलदार महेश कुमार को कोरोना सहायता कार्यक्रम में सहयोग के लिए लगाया गया है। उन्हें प्रवासी कामगारों के भोजन व आवास का ख्याल रखने का जिम्मा भी मिला है। सोमवार को प्रवासी कामगारों के लिए विभिन्न संगठनों ने ७५० किलो चावल व अन्य रसद सामग्री एक ट्रक से भिजवाई थी।रसद सामग्री उत्तरी तालुक कार्यालय में रखने के लिए आई थी। ट्रक जब वहां पहुंचा तो सामान उतारने के लिए पर्याप्त कामगार नहीं थे। तहसीलदार ने यह देखा तो वे खुद भी चावल के कट्टे उतारने में जुट गए। उन्होंने बिना झिझक कंधे व पीठ पर लाद कर बोरियां उतारी। तहसीलदार की इस सेवा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तहसीलदार को नि:संकोच बोरी ढोते देख लोग उनके कायल हो गएव जम कर उनकी सराहना की।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज