scriptकई अधिक ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले | trains cancelled due to heavy rain in south | Patrika News

कई अधिक ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले

locationकोयंबटूरPublished: Aug 11, 2019 04:21:45 pm

Submitted by:

Rahul sharma

केरल में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण शनिवार को भी रेल यातयात प्रभावित रहा। रेलवे शनिवार को भी करीब 20 ट्रेनें रद्द की तो कुछ के मार्ग बदलने पड़े।

train late

indian railway Railway big decision

पलक्कड. केरल में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण शनिवार को भी रेल यातयात प्रभावित रहा। रेलवे शनिवार को भी करीब २० ट्रेनें रद्द की तो कुछ के मार्ग बदलने पड़े।
पलक्कड रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रविवार को रद्द किए जाने वाली गाडिय़ों में ट्रेन संख्या १६६४९ मेंगलूूरु सेंट्रल -नागरकोईल परशुराम एक्सप्रेस, 16605मेंगलूरु सेंट्रल -नागरकोईल अर्नद एक्सप्रेस, 16308 कन्नूर -अलप्पुझा एक्सप्रेस, 56650/56651 कन्नूर -कोयम्बत्तूर फास्ट पैसेंजर को रद्द किया गया है। ट्रेन संख्या56664 कोझीकोड-त्रिशूर पैसेंजर,56604शोरनूर-कोयम्बत्तूर, 56600कोझीकोड-शोरनूर,66611 पलक्कड़- नीलाम्बुर, 16792 पलक्कड़-तिरुनवेली एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है।22208 तिरुवनंतपुरम -चेन्नई सेंट्रल एसी एक्सप्रेस, 12969 चेन्नई-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, 06039 एर्नाकुलम – चेन्नई साप्ताहिक,12484 अमृतसर -कोचुवेली को रद्द किया गया है। ट्रेन संख्या 16306कन्नूर-एर्नाकुलम,12284 निजामुद्दीन -एर्नाकुलम दुरंतो, 11097 पुणे-एर्नाकुलम पूर्णा एक्सप्रेस,19577 तिरुनलवेली -जामनगर रेलगाडिय़ों को रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया है।
आंशिक रद्द: 19791 / 19792तिरुनवेली – पलक्कड पलारुवी एक्सप्रेस तिरुनवेली व पुनालूर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या १२५१२ तिरुवंनतपुरम -गोरखपुर रेलगाड़ी तिरुवंनतपुरम -ईरोड के बीच रद्द रहेगी। 12076 तिरुवनंतपुरम -कोझीकोड जनशताब्दी एक्सप्रेस शोरनूर -कोझिकोड के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या16160 मेंगलूरु-चेन्नई एक्सप्रेस मेंगलूरु व तिरुचिरापल्ली के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
आंशिक प्रभावित गाडिय़ां : ट्रेन संख्या 22852 मेंगलूरु संतरागाछी विवेक एक्सप्रेस मेंगलूरु-कोयम्बत्तूर के बीच स्थगित। गाड़ी कोयम्बत्तूर से चलेगी। ट्रेन संख्या16343तिरुवंनतपुरम -मदुरै अमृत एक्सप्रेस शोरनूर व मदुरै के बीच आंशिक रद्द की गई। 16307 अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस शोरनूर कन्नूर के बीच स्थगित रही। 16159 चेन्नई एग्मोर -मेंगलूरु सेंट्रल एक्सप्रेस तिरुचिरापल्ली – मेंगलूरु के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित: भारी बारिश के कारण गाड़ी संख्या 16526 केएसआर बेंगलूरु -कन्याकुमारी एक्सप्रेस को सेलम,नमक्कल, करुर, मदुरै व तिरुनवेली के रास्ते चलाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो