scriptCES 2016: लेनोवो ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पलता लैपटॉप | CES 2016: Lenovo Yoga 900s slimmest Laptop launched | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

CES 2016: लेनोवो ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पलता लैपटॉप

लेनोवो योगा 900एस नाम से आए इस लैपटॉप की बिक्री अप्रैल में शुरू होगी

Jan 06, 2016 / 10:03 am

Anil Kumar

Lenovo Yoga 900s

Lenovo Yoga 900s

नई दिल्ली। चीन की तकनीकी कंपनी लेनोवो ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान योगा सीरीज का पतला लैपटॉप पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनि‍टर भी पेश किए हैं। कंपनी का मानना है कि यह नया कलेक्शन स्पीड के साथ नया स्मार्ट लुक भी देगा।

पिछले साल कंज्यूमर इलेकट्रॉनिक शो में कंपनी ने 1.7 पाउंड का लैपटॉप पेश किया था और अब इसने 2.2 पाउंड का योगा 900एस कन्वर्टिबल लैपटॉप पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला कन्वर्टेबल लैपटॉप है।

इस लैपटॉप में 12.5 इंट की क्वाड एचडी स्क्रीन लगी है जो एक्टिव स्टाइल्स को सपोर्ट करती है। इसे कन्वर्टेबल और स्टाइलिश बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कार्बन फाइबर मैटेरियल का वाचबैंड हिंज लगाया है। यह दो कलर ऑप्शन्स, गोल्ड और सिल्वर में उपलब्ध होगा।


Lenovo Yoga 900s लैपटॉप की कीमत 1,099 डॉलर (73,199 रुपये) रखी गई है तथा इसकी बिक्री मार्च से शुरू होगी। कंपनी अप्रैल में इसके लिए एक खास माउस भी लॉन्च करेगी जिसे 69 डॉलगर (4,600 रुपये) में बेचा जाएगा।

लेनोवो के इस नए लैपटॉप में विंडोज10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इससे 10 घंटे तक लगातार वीडियो प्ले किया जा सकता है। इमें इंटेल का लेटेस्ट प्रोसेसर कोर एम लगा है जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा। इसके अलावा इसमें बेहतर साउंड कवालिटी के लिए डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम भी दिया गया है।

Home / Gadgets / Computer / CES 2016: लेनोवो ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पलता लैपटॉप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो