scriptभारत में इन जगहों पर फ्री मिलता है वाई-फाई, जानिए कैसे करें यूज | free wifi Railway station in india List | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

भारत में इन जगहों पर फ्री मिलता है वाई-फाई, जानिए कैसे करें यूज

भारत में इन जगहों पर आप फ्री में यूज कर सकते हैं हाई स्पीड इंटरनेट

Aug 29, 2016 / 02:50 pm

Anil Kumar

Free wifi

Free wifi

नई दिल्ली। भारत में कई ऐसी जगहें जहां पर फ्री वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा दी गई हैं। इसमें कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं, जहां आप फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट का यूज कर सकते हैं। इंटरनेट यूज करने के बदले आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

लैपटॉप और स्मार्टफोन में फ्री कर सकते हैं वाई-फाई यूज
अभी देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई है। इनमें मुंबई के कई स्टेशन भी शामिल हैं। इसके अलावा, देश के अलग-अलग शहरों में भी ये सुविधा दी जा रही है। इस साल अंत तक देश के 100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा शुरू हो जाएगी।

ऐसे यूज करें फ्री वाई-फाई
आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फोलो करके आसानी से अपने स्मार्टफोन अथवा लैपटॉप में फ्री वाई-फाई इंटरनेट का यूज कर सकते हैं-
– अपने स्मार्टफोन में वाई-फाई ऑन कर रेलवायर नेटवर्क सलेक्टर करें।
– इंटरनेट ब्राउजर ओपन कर रेलवायरडॉटसीओडॉटइन टाइप करें। 
– फिर वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन में अपना मोबाइल एंटर करेंरिसीव एसएमएस प्रेस करें। 
– इसके बाद एसएमएस के जरिए आपको 4 डिजिट का ओटीपी कोड दिया जाएगा। इसे वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन में डालकर डन करें। 
– इसके बाद स्क्रीन पर चेक मार्क दिखेगा। ऐसा होते ही आप फ्री वाई-फाई नेटवर्क यूज कर सकते हैं।
– ध्यान रहे कि एक मोबाइल नंबर पर 24 घंटे में 30 मिनट के लिए ही फ्री वाई-फाई सर्विस मिलेगी।

इन रेलवे स्टेशन पर है फ्री वाई-फाई सुविधा
इलाहाबाद जंक्शन, भोपाल जंक्शन, भुवनेश्वर जंक्शन, एरणाकुलम जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, गुवाहाटी जंक्शन, जयपुर जंक्शन, काचीगुडा जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, मुंबई सेंट्रल, पटना जंक्शन, पुणे जंक्शन, रायपुर जंक्शन, रांची जंक्शन, सियालदाह जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, और विशाखपटणम जंक्शन।

Home / Gadgets / Computer / भारत में इन जगहों पर फ्री मिलता है वाई-फाई, जानिए कैसे करें यूज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो