script12 सर्जरी, 18 साल नेहरा ने क्रिकेट को कहा, अब बस! | 12 surgery 18 years Nehra told cricket now it is just | Patrika News
क्रिकेट

12 सर्जरी, 18 साल नेहरा ने क्रिकेट को कहा, अब बस!

टीम इंडिया के भरोसेमंद अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में होने वाले टी-20 मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं

Oct 11, 2017 / 07:56 pm

Lalit Sharma

ashish nehra
नई दिल्ली. उम्र को सिर्फ एक नंबर बताकर 38 साल की उम्र में भी टीम इंडिया के भरोसेमंद बने हुए अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में होने वाले टी-20 मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। जिसका टी-20 मैच एक नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। जो कि नेहरा का होम ग्राउंड है। नेहरा घरेलू दर्शकों के सामने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपनी पारी खत्म कर सकते हैं।
1999 में की टेस्ट करियर की शुरुआत
2011 में वल्र्ड चैंपियन टीम इंडिया के सदस्य रहे आशीष नेहरा ने 1999 में टेस्ट क्रिकेट में करियर की शुरुआत मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में की थी। नेहरा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत श्रीलंका के विरुद्ध कोलम्बो में की थी, जब वे १९ वर्ष के थे। 2001 में उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच जिम्बाब्वे के विरुद्ध हरारे में खेला। नेहरा 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 44 टेस्ट विकेट,157 एकदिवसीय विकेट और 34 टी-20 विकेट ले चुके हैं। चोटिल होने के कारण वह टीम से अन्दर-बाहर होते रहे हैं, परन्तु जब नेहरा ने वापसी की, तो यादगार वापसी कहलाई। 2003 विश्वकप में उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 23 रन दे कर 6 विकेट झटके थे ये उनके एकदिवसीय करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन था।
एकदिवसीय में दो बार लिए 6-6 विकेट
आशीष नेहरा एकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने 2 बार एकदिवसीय मैचों में 6 विकेट लिए हैं। उनका टेस्ट करियर साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ थम गया। उसके बाद वनडे टीम में उन्होंने वापसी की लेकिन 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद उन्होंने एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला। हाल ही में एिक इंटरव्यू के दौरान नेहरा ने कहा था मेरे घुटने की हालत ऐसी है सुबह उठाने के आधे घंटे के बाद में चलने की हालत में आता हूं। बॉडी में इंजरी नहीं है, इंजरी में बॉडी है। चोट के बाद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर नेहरा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में वापसी की, उसके बाद वह भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में बने हुए हैं। हालांकि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्होंने वापसी की है अब देखना होगा कप्तान कोहली इस आखरी टी20 मुकाबले में नेहरा को मौका देते है या नहीं।

Home / Sports / Cricket News / 12 सर्जरी, 18 साल नेहरा ने क्रिकेट को कहा, अब बस!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो