क्रिकेट

Andrew Symonds को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, पोंटिंग गिलक्रिस्ट समेत दिग्गज होंगे कार्यक्रम में शामिल

गौरतलब है कि बीते दिनों 14 मई को एक कार दुर्घटना में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) की मौत हो गई थी। सायमंड्स को आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए 27 मई को रिवरवे स्टेडियम में कार्यक्रम किया जा रहा है

नई दिल्लीMay 27, 2022 / 11:54 am

Mohit Kumar

Photo Credit- cricket.com.au

Andrew Symonds funeral ceremony: इसी महीने की 14 तारीख को एक सड़क दुर्घटना में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) की मौत हो गई थी। उन्होंने इस दुनिया को मात्र 46 साल की उम्र में छोड़ दिया, सायमंड्स की मौत की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर थी और अब एंड्रयू सायमंड्स को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के रिवरवे स्टेडियम में एक कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सायमंड्स के करीबी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट समेत अन्य लोगों के शामिल होने की भी खबर है। बता दें कि इस कार्यक्रम की थीम No-Jacket, no tie होगी
ये भी पढ़ें – IPL Playoffs में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले 3 धाकड़ बल्लेबाज, 2 की टीम ने जीती है 4 बार ट्रॉफी

Andrew Symonds के पूर्व साथी खिलाड़ी होंगे शामिल –

एंड्रयू सायमंड्स की मौत में आयोजित यह सामाजिक श्रद्धांजलि ऑस्ट्रेलिया समय अनुसार दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक शुक्रवार को रिवरवे स्टेडियम में होगी। इस कार्यक्रम को आप लाइव फॉक्स चैनल और cricket.com.au पर भी जाकर देख सकते हैं।

इस कार्यक्रम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, डेरेन लेहमन, जिम्मी मेहर, मैथ्यू मोड इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और Roy के लिए कुछ शब्द कहेंगे। ये सभी इस दिग्गज को आखिरी बार श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होंगे। बता दें कि 14 मई की सुबह को सायमंड्स रिवर ब्रिज के पास गाड़ी चला रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान उनकी मौत हो गयी थी।
कुछ ऐसा रहा सायमंड्स का क्रिकेट करियर –

एंड्रयू सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट (Test, ODI, T20) में क्रिकेट खेला। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के पहले 2 सीजन में भी अपने जौहर दिखाए। साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के तरफ से 26 टेस्ट खेले, इस दौरान उनके बल्ले से 1462 रन निकले। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 162 रन रहा। वही वनडे मुकाबले की बात करें, तो 198 वनडे मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 5088 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक भी निकले।

वही T20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 मैच खेलने वाले सायमंड्स ने 48.14 की औसत से 337 रन बनाए। सायमंड्स ने आईपीएल में खेलते हुए 36.07 की औसत से 974 रन बनाए, इसके अलावा 20 विकेट लेने में भी कामयाब रहे। आईपीएल में सायमंड्स ने 39 मैच खेले।

ये भी पढ़ें – इतने महंगे बल्ले से खेलते हैं विराट कोहली, देखें कीमत और खूबियां

Home / Sports / Cricket News / Andrew Symonds को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, पोंटिंग गिलक्रिस्ट समेत दिग्गज होंगे कार्यक्रम में शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.