scriptIPL Playoffs में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले 3 धाकड़ बल्लेबाज, 2 की टीम ने जीती है 4 बार ट्रॉफी | Most runs in ipl playoffs in ipl history | Patrika News
आईपीएल

IPL Playoffs में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले 3 धाकड़ बल्लेबाज, 2 की टीम ने जीती है 4 बार ट्रॉफी

आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, प्लेऑफ की रेस चालू हो चुकी है। क्वालीफायर वन मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जबकि आज एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ का सामना आरसीबी से होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं

नई दिल्लीMay 25, 2022 / 05:51 pm

Mohit Kumar

Most runs in ipl playoffs

Most runs in ipl playoffs

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबला, आज लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर IPL 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। इस प्लेऑफ के मुकाबले में राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल इतिहास में हुए प्लेऑफ मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं? इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
ये भी पढ़ें – IPL 2022 LSG vs RCB: लखनऊ पर चढ़ाई करने से पहले, RCB को माइक हेसन ने दिया जीत का मूलमंत्र

1) सुरेश रैना (Suresh Raina)

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद है। वह आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। आपको बता दें IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना अनसोल्ड रह गए थे और इस बार वह कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आईपीएल प्लेऑफ में सुरेश रैना ने 24 मैच खेलते हुए 37.57 की शानदार औसत से 714 रन बनाए हैं। Playoffs में उनका हाईएस्ट स्कोर 87 रन रहा, जबकि सात अर्धशतक उनके बल्ले से निकले।
suresh_raina.jpg

2) एमएस धोनी (MS Dhoni)

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। बता दें धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार है, जिन्होंने आईसीसी के सभी फॉर्मेट की ट्रॉफी जीती हुई है। गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में सीएसके (CSK) ने चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। वहीं धोनी द्वारा प्लेऑफ में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो, 26 मुकाबले खेलते हुए 40.15 की औसत से धोनी ने 522 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.82 रहा, जबकि 63 रन Playoffs में धोनी का हाईएस्ट स्कोर है, इस दौरान वह 2 अर्धशतक भी जुड़ चुके हैं।
ms_dhoni_csk.jpg

3) शेन वाटसन (Shane Watson)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। बता दें कि आईपीएल इतिहास में शेन वॉटसन के नाम 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वाटसन ने आईपीएल इतिहास में 12 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं जिसमें 35.36 की औसत से 389 रन बनाए हैं। 117 रनों की नाबाद पारी उनका हाईएस्ट स्कोर है, जबकि इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। प्लेऑफ में वाटसन का स्ट्राइक रेट 151.36 रहा था।


Home / IPL / IPL Playoffs में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले 3 धाकड़ बल्लेबाज, 2 की टीम ने जीती है 4 बार ट्रॉफी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो