No video available
राजस्थान में दूसरे चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर लेकर लोग नाचते गाते मतदान केंद्र पर पहुंच रहे है। अजमेर लोकसभा चुनाव को लेकर दूदू जिले के 270 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। मतदान के प्रति मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। इस मौके पर पहली बार मतदान करने वाले नव मतदाताओं को प्रमाण पत्र व चॉकलेट वितरित की गई। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। दूदू विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 13.28% मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। दूदू जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका व पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने मौजमाबाद के महात्मा गांधी विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान के संबंध में जानकारी ली। दूदू जिले में 11 तक 23.87 प्रतिशत मतदान हुआ।
उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने किया मतदान
झाग के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने पत्नी के साथ मतदान किया।