script‘हारो तभी अमेरिका देगा लोन’, USA के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान | Anwar maqsood take a hilarious dig at Pakistan on losing against USA in T20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

‘हारो तभी अमेरिका देगा लोन’, USA के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

पाकिस्तान की हार पर अनवर मकसूद ने कहा, ”ये मजबूरी में हारा है। आईएमएफ़ से अभी कर्ज़ा मिलना है। मेरे ख़्याल से ये भी शर्त होगी कि अमरीका से हारो। फिर पैसे देंगे। वर्ना इस तरह हारने की और कोई वजह समझ में नहीं आती।’

नई दिल्लीJun 08, 2024 / 03:11 pm

Siddharth Rai

T20 world cup 2024: यूनाइटेड स्टेट्स ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलट फेर किया। पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में करारी शिकस्त देते हुए इतिहास रच दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के दिग्गज कमीडियन अनवर मकसूद ने टीम पाकिस्तान का मज़ाक उड़ाया है और एक मजेदार बात कही है।

‘लूज टॉक’ जैसे मशहूर शो के लिए जाने जाने वाले अनवर मकसूद ने कहा कि पाकिस्तान वाले मैच हार गए क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल मॉनेटरी फ़ंड (IMF) से लोन चाहिए। आईएमएफ़ दुनिया के जरूरतमंद देशों को आर्थिक मदद पहुंचाती है। मकसूद ने कहा, ”ये मजबूरी में हारा है। आईएमएफ़ से अभी कर्ज़ा मिलना है। मेरे ख़्याल से ये भी शर्त होगी कि अमरीका से हारो। फिर पैसे देंगे। वर्ना इस तरह हारने की और कोई वजह समझ में नहीं आती।’

मकसूद ने रविवार को होने वाले भारत पाकिस्तान मुक़ाबले पर भी कमेन्ट किया। उन्होंने कहा, ‘अब जिन पाकिस्तानी फैंस ने इस मैच का टिकट ले लिया है। वो मेरे ख़्याल में आधी क़ीमत में बेचेंगे।’ अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिका ने भी इस स्कोर को पा लिया और दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया।

सुपर ओवर में पाकिस्तान के मोहम्मद अमीर ने खराब गेंदबाजी की और 18 रन दिये। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना पाई और यह मैच हार गई। इस हार के बाद पाकिस्तान की सुपर 8 में जाने की राह मुश्किल हो गई है। अगर रविवार को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुक़ाबले में पाकिस्तान हार जाता है तो वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / ‘हारो तभी अमेरिका देगा लोन’, USA के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

ट्रेंडिंग वीडियो