scriptAsia Cup 2022: आज से शुरू होने जा रहा है एशिया का महाकुंभ, जानें सभी 6 टीमों का स्क्वॉड | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup 2022: आज से शुरू होने जा रहा है एशिया का महाकुंभ, जानें सभी 6 टीमों का स्क्वॉड

एशिया कप 2022 में इस साल भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग कांग की टीम हिस्सा ले रही है। टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण इस साल भी एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

नई दिल्लीAug 27, 2022 / 09:44 am

Siddharth Rai

asa.png

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है।

Asia Cup 2022 Schedule, Team List, Match Dates: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में होने वाला था। लेकिन देश में चल रही राजनीतिक स्थिरता और देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की वजह से टूर्नामेंट को क्रिकेट श्रीलंका के अनुरोध पर यूएई स्थानांतरित किया गया है।

एशिया कप 2022 में खेलने वाली 6 टीमें तय हो चुकी हैं। इस साल भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग कांग इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे। तो आइए एक नज़र डालते हैं इन सभी 6 टीमों के खिलाड़ियों और उनकी खूबियों पर –

भारत –
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी। टीम 7 बार यह खिताब जीत चुकी है। इस बार भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की तादाद ज्यादा है। टीम के पास दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे युवा चेहरे हैं। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हैं। इसके आलवा भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल और अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

टीम (India Full Squad)-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

मैच –
भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई – शाम 7:30 बजे
भारत बनाम क्वालीफायर, दुबई – शाम 7:30 बजे

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: रणनीति बनाने में माहिर हैं धुरंधर, पढ़ें एशिया कप के सभी 6 कप्तानों का प्रदर्शन


पाकिस्तान –
पाकिस्तान की टीम बाबर आज़म की अगुआई में उतरेगी। बाबर इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान और आसिफ अली भी अच्छे फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने से टीम को झटका लगा है। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टीम के पास शादाब खान और नसीम शाह जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।

टीम (Pakistan Full Squad)-
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

मैच –
पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई – शाम 7:30 बजे
पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, शारजाह – शाम 7:30 बजे

बांग्लादेश –
बांग्लादेश एशिया कप 2022 में शकीब अल हसन की अगुआई में उतरेगा। शकीब तीनों फॉर्मेट में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। इसके अलावा मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन और तस्कीन अहमद से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। बांग्लादेश हमेशा से बड़े उलटफेर करने के लिए जानी जाती है। बांग्लादेश को कमजोर समझना दूसरी टीमों को भारी पड़ सकता है।

टीम (Bangaldesh Full Squad)-
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, मोहम्मद नईम।

मैच –
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह-शाम 7:30 बजे
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई – शाम 7:30 बजे


हॉन्ग कॉन्ग
हांग कांग की कप्तानी निजाकत खान कर रहे हैं। एशिया कप के क्वलीफायर राउंड में टीमने शानदार प्रदर्शन किया है। क्वलीफायर राउंड में यासिम मुर्तजा ने सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया है। इसके अलावा बाबर हयात ने भी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया। ऐसे में हॉन्ग कॉन्ग भले ही खिताब न जीते लेकिन दूसरी टीमों का समीकरण खराब कर सकती है।

टीम (Hong Kong Full Squad) –
निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।

मैच
हॉन्ग कॉन्ग बनाम पाकिस्तान, शारजाह – शाम 7:30 बजे
हॉन्ग कॉन्ग बनाम भारत, दुबई – शाम 7:30 बजे

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: 10 साल में 3 फ़ाइनल खेल चुका है बांग्लादेश, इसबार कर सकता है बड़े उलटफेर


अफगानिस्तान –
अफगानिस्तान इस बार मोहम्मद नबी की कप्तानी में एशिया कप खेलेगा। 37 साल के नबी अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा टीम के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, और अफसर जजई जैसे स्टार खिलाड़ी भी हैं। अफगानिस्तान टीम किसी भी दूसरी टीम के सपनों को चकनाचूर करने में अहम किरदार अदा कर सकती है।

टीम (Afghanistan Full Squad)-
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

मैच –
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, शारजाह-शाम 7:30 बजे
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, दुबई – शाम 7:30 बजे

श्रीलंका
श्रीलंका की टीम दासुन शनाका की कप्तानी में उतरेगी। श्रीलंका टीम में दिग्गज बल्लेबाज दिनेश चांदीमल की वापसी हुई है। उनके आने से श्रीलंका की बल्लेबाजी और भी मजबूत हो गई है। उनके अलावा बल्लेबाजी में धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। टीम अभ्यास के दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा पैर की चोट के कारण श्रीलंका की एशिया कप टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 18 सदस्यीय टीम में नुवान तुषारा को शामिल किया गया है। तुषारा ने इस साल फरवरी में डेब्यू किया था।

टीम (Srilanka Full Squad)-

दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता।

मैच –
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई – शाम 7:30 बजे
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई – शाम 7:30 बजे

Home / Sports / Cricket News / Asia Cup 2022: आज से शुरू होने जा रहा है एशिया का महाकुंभ, जानें सभी 6 टीमों का स्क्वॉड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो