scriptNZvsAUS: 233 गेंद, 488 रन, 32 छक्के, 33 चौके, इस तरह हासिल हुई T-20 की सबसे बड़ी जीत | Australia create history in T20 against NZ won chasing 243 runs | Patrika News
क्रिकेट

NZvsAUS: 233 गेंद, 488 रन, 32 छक्के, 33 चौके, इस तरह हासिल हुई T-20 की सबसे बड़ी जीत

ऑकलैंड में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा मैच खेला गया। कंगारू टीम ने 245 रन बनाते हुए शानदार जीत हासिल की।

नई दिल्लीFeb 16, 2018 / 03:37 pm

Prabhanshu Ranjan

aus vs nz

नई दिल्ली। न्यूजीलैड और आस्ट्रेलिया के बीच ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में जमकर चौकों-छक्कों की बरसात की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने गुप्टिल के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। 244 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम कप्तान डेविड वार्नर और युवा सलामी बल्लेबाज ऑकी शोर्ट के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में कुल 233 वैध गेंदें फेकी गई। इन 233 गेंदों पर 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइट रेट से 486 रन बने। मैच में एक शतक सहित तीन अर्धशतक बने। दोनों टीमों की ओर से इस मैच में गेंदबाजों को 11 विकेट हासिल हुए। मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जीता। टॉस जीत कर कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसे सलामी जोड़ी ने बिल्कुल सही साबित कर दिखाया।

 

guptil

बेहतरीन शुरुआत दी सलामी जोड़ी ने –
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत दी। मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी निभाई। टीम को पहला झटका 11 ओवर में कोलिन मुनरो के रूप में लगा। मुनरो 33 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 76 रन बना कर आउट हुए। हालांकि दूसरे छोड़ से मार्टिन गुप्टिल का कहर जारी रहा।

मार्टिन गुप्टिल का शानदार शतक –
मुनरों के आउट होने के बाद कीवी टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते गए। लेकिन सलामी बल्लेबाज गुप्टिल ने आउट होने से पहले 54 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 105 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। वे न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।

मैकुलम को पीछे छोड़ा –
इस पारी के दौरान गुप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में ब्रेडन मैकुलम को पछाड़ दिया। अब वे क्रिस गेल (103) के बाद 92 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। साथ ही साथ गुप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रनों के मामले में भी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा। गुप्टिल के नाम पर 2145 रन दर्ज है।

अब आस्ट्रेलियाई पारी का हाल –
244 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को भी सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। कप्तान डेविड वार्नर और युवा बल्लेबाज ऑकी शोर्ट ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 121 रनों की साझेदारी निभाई। वॉर्नर 24 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रिस लिन बल्लेबाजी करने उतरे। लिन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। वे 13 गेंदों में 18 रन बना कर आउट हुए।

फिंच और मैक्सवेल की उपयोगी पारियां –
सलामी बल्लेबाज ऑकी शोर्ट 44 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि तब तक उन्होंने टीम को जीत के करीब ला दिया था। जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 14 गेंदों में 31 रनों की उपयोगी पारी खेली। मैक्सवेल के आउट होने के बाद एरोन फिंच ने 14 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी। यह मैच टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत बनी।

 

Home / Sports / Cricket News / NZvsAUS: 233 गेंद, 488 रन, 32 छक्के, 33 चौके, इस तरह हासिल हुई T-20 की सबसे बड़ी जीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो