Published: Jun 07, 2021 04:16:56 pm
भूप सिंह
आज से ठीक 46 साल पहले 7 जून का दिन सुनील गावस्कर के क्रिकेट कॅरियर का सबसे मनहूस दिन रहा था। दर्ज हुआ था शर्मनाक रिकॉर्ड।
नई दिल्ली। भारत में कपिल देव, दिलीप वेंगेसकर और बिशन सिंह बेदी जैसे कई महान क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के परिदृश्य को बदलकर रख दिया। इन्हीं में से एक हैं सुनील गावस्कर (sunil gavaskar)। अपनी पहली सीरीज में 700 रन बनाने से लेकर टेस्ट में 10 हजार रन बनाने तक गावस्कर ने अपने देश का नाम क्रिकेट की दुनिया में उपर लाने में बड़ी भूमिका निभाई है। लेकिन 7 जून का दिन उनकी जिंदगी का सबसे मनहूस दिन रहा था जब उनके नाम क्रिकेट के इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था।