scriptT20 मैच में लगे रिकॉर्ड 34 छक्के: मैकुलम ने 6, पोलार्ड ने 7 और ब्रावो ने 10 छक्के लगा बनाए इतने रन | Patrika News
क्रिकेट

T20 मैच में लगे रिकॉर्ड 34 छक्के: मैकुलम ने 6, पोलार्ड ने 7 और ब्रावो ने 10 छक्के लगा बनाए इतने रन

कीरोन पोलार्ड के एक ओवर में डैरेन ब्रावो ने 5 छक्के लगाए, उनके इस ओवर में 32 रन आए।

Aug 17, 2018 / 12:56 pm

Akashdeep Singh

नई दिल्ली। कैरीबियाई प्रीमियर लीग 2018 में गुरूवार को त्रिनबागो नाईट राइडर्स ने सेंट लूसिया को 5 विकेट से हरा दिया है। सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कीरोन पोलार्ड(नाबाद 65) और डेविड वार्नर(नाबाद 72) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट के नुक्सान पर 212 रन बनाए थे, इन रनों का पीछा करते हुए नाईट राइडर्स के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम(68) और डैरेन ब्रावो(नाबाद 94) ने भी ताबड़तोड़ पारियां खेली और यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में कुल 34 छक्के लगे जोकि T20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है। इससे पहले 2016 में साउथ अफ्रीका की T20 लीग में सेंट्रल डी और ओटागो के बीच मैच में भी 34 छक्के लग चुके हैं।


सेंट लूसिया की बल्लेबाजी-
सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने उतरे आंद्रे फ्लेचर और डेविड वार्नर ने 49 रनों की साझेदारी की, फ्लेचर 17 रन बनाकर चलते बने। रखीम कोर्नवॉल ने 29 गेंदों में 53 रनों की पारी खेल वार्नर के साथ 79 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद वार्नर और कीरोन पोलार्ड के बीच 84 रनों की अटूट साझेदारी हुई। वार्नर ने 55 गेंदें खेलकर 4 चौकों और 3 छक्कों से 72 रन बनाए, वहीं पोलार्ड ने मात्र 23 गेंदों में 7 छक्के और 1 चौका लगाकर 65 रन बनाए। पोलार्ड ने 18 गेंदों में फिफ्टी लगाई। शेनन गेब्रियल और जेवोन सियरलेस के नाम 1-1 विकेट रहे।


त्रिनबागो की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी-
नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन(4) और सुनील नरेन(9) जल्दी चलते बने। इसके बाद फॉर्म में चल रहे कॉलिन मुनरो भी 25 रन ही बना सके। इसके बाद ब्रेंडन मैकुलम ने 6 छक्कों और 3 चौकों के साथ 42 गेंदों में 68 रन बनाए और डैरेन ब्रावो ने मात्र 36 गेंदों में 10 छक्के और 6 चौकों के साथ नाबाद 94 रन बनाकर टीम को 19.5 ओवर में जीत दिला दी। मिचेल मैकलंघन और रखीम कॉर्नवालिस ने 2-2 विकेट झटके।

 

मैच में लगे रिकॉर्ड छक्के-
इस मैच में कुल 34 छक्के लगे। यह किसी भी T20 मैच में लगे सबसे अधिक छक्कों का जॉइंट रिकॉर्ड है। इस मैच में 34 छक्कों के साथ ही 22 चौके भी लगे। मैकुलम ने 6, पोलार्ड ने 7 और ब्रावो ने 10 छक्के लगाए। इससे पहले 2016 में साउथ अफ्रीका की T20 लीग में सेंट्रल डी और ओटागो के बीच मैच में भी 34 छक्के लग चुके हैं।

Home / Sports / Cricket News / T20 मैच में लगे रिकॉर्ड 34 छक्के: मैकुलम ने 6, पोलार्ड ने 7 और ब्रावो ने 10 छक्के लगा बनाए इतने रन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो