scriptमौजूदा महिला हॉकी टीम पहले के मुकाबले अभी ज्यादा मजबूत: पूर्व कोच | Current women's team mentally tougher than before: Ex-coach Hawgood | Patrika News

मौजूदा महिला हॉकी टीम पहले के मुकाबले अभी ज्यादा मजबूत: पूर्व कोच

locationनई दिल्लीPublished: Jul 12, 2021 05:46:05 pm

भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कोच नील हॉवगुड ने कहा कि मौजूदा टीम पहले की तुलना में मानसिक रुप से काफी मजबूत है।

indian_womens_hockey_team.jpg

 

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व मुख्य कोच नील हॉवगुड ने कहा है कि मौजूदा टीम पहले की तुलना में मानसिक रूप से पहले से ज्यादा मजबूत है। हॉवगुड 2012 से 2016 तक दो भाग में टीम के मुख्य कोच रहे। उनके नेतृत्व में टीम ने 2016 रियो ओलंपिक में 36 साल के बाद ओलंपिक में प्रवेश किया था।

यह खबर भी पढ़ें:—20वें ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ नडाल, फेडरर की बराबरी करना चाहेंगे जोकोविच

‘शुअर्ड मरिने ने बेहतर काम किया है’
हॉवगुड ने कहा, ‘मौजूदा मुख्य कोच शुअर्ड मरिने ने बेहतरीन काम किया है। मौजूदा टीम पहले की तुलना में मानसिक रुप से काफी मजबूत है। पहले अगर टीम शुरुआती मिनटों में गोल खा जाती थी तो स्थिति चिंताजनक हो जाती थी और टीम को हार का सामना करना पड़ता था।’ उन्होंने कहा,‘टीम इसी माहौल में अब शांत रहती है और किसी भी मैच में वापसी करने का भरोसा रखती है। मुझे खुशी है कि टीम अगले स्तर तक पहुंच चुकी है। जब मुझे नियुक्त किया, हमारा इरादा शुरुआत से भविष्य के लिए टीम तैयार करना था। मेरी टीम और मैंने कुछ परिवर्तन किए।’

यह भी पढ़ें—विबंलडन: शापोवालोव को हरा फाइनल में पहुंचे जोकोविच, बेरेटिनी से होगा मुकाबला

‘बजाय खुद के ट्रेनिंग की विधि में किया बदलाव’
हॉवगुड ने कहा, ‘उस समय कई खिलाड़ी टीम में अपनी जगह खोने से बचाने के लिए चोटों के माध्यम से प्रशिक्षण लेते थे। इसके बजाय, हमने पुनर्वसन पर जोर दिया और ठीक होने में समय लिया ताकि खिलाड़ी उच्चतम स्तर पर प्रशिक्षण ले सकें और चोट के कारण टीम से बाहर होने की चिंता न करें। हमारी सबसे बड़ी सफलता हॉकी को बदलने के बजाए खुद के ट्रेनिंग विधि को बदलना था।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो