क्रिकेट

पाकिस्तान की हार का मामला विधानसभा में गूंजा, सरफराज को हटाने की मांग

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक प्रस्ताव लाकर पाकिस्तान की शर्मनाक हार की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जांच कराने की भी मांग की गई।

नई दिल्लीOct 10, 2019 / 10:34 pm

Mazkoor

लाहौर : श्रीलंका की लगभग बी टीम से तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ हो जाने के बाद पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। कोई नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिसबाह उल हक पर सवाल उठा रहा है तो कई लोग इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद की कप्तानी को दोषी ठहरा रहा है।

तीनों टी-20 में हारा पाकिस्तान

श्रीलंका ने लाहौर में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में इस फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान को 13 रनों से मात देकर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इसके बाद से ही पूरी पाकिस्तान टीम आलोचना के केंद्र में है।

हार्दिक पांड्या एक बार फिर विवाद में, जहीर खान का उड़ाया मजाक

विधानसभा में भी पाक टीम के प्रदर्शन पर चर्चा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस खराब प्रदर्शन की गूंज पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में भी सुनाई पड़ी। विधानसभा में एक प्रस्ताव लाकर विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाने की मांग की गई। यह प्रस्ताव मुस्लिम लीग-नवाज के विधायक मलिक इकबाल जहीर लेकर आए। इस प्रस्ताव में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 की हार पर गुस्से और अफसोस के साथ कप्तान को हटाने की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि टी-20 में नंबर-1 टीम का अपने से बेहद कम रैंकिंग वाली श्रीलंका की टीम से हारने के कारण पाकिस्तानी में गम और गुस्से का माहौल है। बता दें कि श्रीलंका की टीम की टी-20 रैंकिंग सातवीं है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल स्मृति मंधाना की जगह पूजा वस्त्राकर को मिला मौका

जांच की मांग

इस प्रस्ताव में यह मांग की गई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी-20 में श्रीलंका के हाथों मिली एकतरफा हार की जांच कराएं और तत्काल सरफराज अहमद को कप्तान के पद से हटाया जाए। बता दें कि पाकिस्तान ने इस साल अब तक सात टी-20 मैच खेले हैं। इसमें से उसे छह में हार मिली है। जबकि पिछले साल 19 मुकाबलों में से 17 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी और वहीं 2017 में 10 में से 8 में उसे जीत मिली थी।

Home / Sports / Cricket News / पाकिस्तान की हार का मामला विधानसभा में गूंजा, सरफराज को हटाने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.