script…तो बीसीसीआई से हो जाएगी बिजनेसमैन और नेताओं की छुट्टी | End of BCCI as we know it? | Patrika News
Uncategorized

…तो बीसीसीआई से हो जाएगी बिजनेसमैन और नेताओं की छुट्टी

नए साल में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है

Dec 27, 2015 / 03:31 pm

भूप सिंह

Shashank Manohar

Shashank Manohar

नई दिल्ली। नए साल में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की माने तो नए साल में बीसीसीआई का पूर्व ढांचा बदल सकता है। बोर्ड की वर्किंग सिस्टम पर जस्टिस लोढ़ा कमिटी अपनी रिपोर्ट 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी। समझा जा रहा है कि इसमें मैंनेजमेंट से बिजनेसमैन नेताओं की छुट्टी करने जैसे सिफारिशें हो सकती हैं। 

हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
-रिपोर्ट में बीसीसीआई के कामकाज के हर पहलू को बारिकी से देखा गया है।
-इससे न केवल क्रिकेट सर्कल, बल्कि बोर्ड मेें ऊंचे पदों पर जमें मठाधीशों में भी हलचल पैदा होगी।
-सबसे बड़ा बदलाव यह आएगा कि बोर्ड का प्रबंधन पूर्व क्रिकेटरों के हाथों में चला जाएगा। यानी राजनेताओं और पैसों के दम पर बीसीसीआई में एंट्री पाने वालों की छुट्टी।
-रिपोर्ट में बोर्ड के रेवेन्यु-शेयरिंग मॉडल में बदलाव की भी सिफारिश है। यानी पैसों का लेन-देन पूरी पारदर्शिता से होगा।
-मालूम हो, बीसीसीआइ दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है। मौजूदा व्यवस्था में बोर्ड पैसे वाले राज्य क्रिकेट बोर्डों पर ज्यादा ध्यान देता है।
-एक अन्य अहम बात यह है कि फिलहाल बीसीसीआई तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1975 के तहत रजिस्टर्ड है। यह व्यवस्था भी बदल सकती है।
-सिफारिश में कहा गया है कि बोर्ड को सोसायटी के बजाए पब्लिक ट्रस्ट या कंपनी बना दिया जाए, ताकि कामकाज में पारदर्शिता रहे।

क्यों बनी लोढ़ा कमिटी?
– सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल-2013 में स्पॉट फिक्सिंग और सट्‍टेबाजी की जांच के लिए जस्टिस आरएम लोढ़ा की अगुआई में लोढ़ा कमिटी बनाई थी।
– इसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व बीसीसीआई प्रेसिडेंट श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन (चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी) और राज कुंद्रा (राजस्थान रॉयल्स के मालिक) पर लाइफ टाइम बैन लगा।
– दोनों टीमों को भी 2 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
– ये कमिटी फिलहाल क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।

Home / Uncategorized / …तो बीसीसीआई से हो जाएगी बिजनेसमैन और नेताओं की छुट्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो