क्रिकेट

ENG vs WI : पहले टेस्ट में मिली हार से बौखलाए इंग्लैंड ने किए 4 बदलाव, विंडीज टीम अपरिवर्तित

England Cricket Team के स्टार तेज गेंदबाज Jofra Archer Bio Secure Protocol तोड़ने के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं नियमित कप्तान Joe Root की वापसी हो गई है।

नई दिल्लीJul 16, 2020 / 05:31 pm

Mazkoor

England made 4 changes in their team

मैनचेस्टर : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है। बता दें कि टॉस से करीब आधे घंटे पहले बारिश आ जाने के कारण मैच तकरीबन डेढ़ घंटे देर से शुरू हुआ।

इंग्लैंड टीम ने किए चार बदलाव

इस मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए एक बुरी तो एक अच्छी खबर है। उसके स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) बायो सिक्योर प्रोटोकॉल (Bio Secure Protocol) तोड़ने के कारण अंतिम एकादश से बाहर हो गए तो वहीं उसके नियमित कप्तान जो रूट (Joe Root) की टीम में वापसी हो गई। पहले मैच में हार से बौखलाई इंग्लैंड की टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहती है। इसलिए उसने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। वहीं विंडीज ने अपनी विजयी टीम कोई छेड़छाड़ नहीं किया है। इंग्लैंड ने अपनी टीम से जो डेनली, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को बाहर कर उनकी जगह जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुर्रन एकादश में शामिल किया है।

दुबई में होगी Team India की ट्रेनिंग, BCCI इन देशों में IPL कराने पर कर रही है विचार

पहले मैच में मिली थी चार विकेट से हार

इंग्लैंड तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है उसे पहले 8 से 12 जुलाई के बीच साउथेम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से हार मिली थी। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने की थी। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट की वापसी हो गई है।

बायो सिक्योर माहौल में खेली जा रही है सीरीज

कोविड-19 महामारी (Covid-19) के कारण यह टेस्ट सीरीज बायो सिक्योर एन्वॉयर्नमेंट में खेली जा रही है। इस सीरीज के लिए स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के मद्देनजर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग से प्रोटोकॉल बनाए गए थे। इसी प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण जोफ्रा आर्चर को पांच दिन तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। हालांकि जोफ्रा आर्चर ने प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए माफी मांग ली है।

Ben Stokes ने पहली ही गेंद से Jermaine Blackwood के खिलाफ शुरू कर दी थी स्लेजिंग

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड की अंतिम एकादश : रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम कुर्रन, डोमिनिक बेस और स्टुअर्ट ब्रॉड।

वेस्टइंडीज की अंतिम एकादश : क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शाई डाउरिच, जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शैनन गैब्रियल।

Home / Sports / Cricket News / ENG vs WI : पहले टेस्ट में मिली हार से बौखलाए इंग्लैंड ने किए 4 बदलाव, विंडीज टीम अपरिवर्तित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.