scriptइंग्लैंड की वर्ल्ड कप उम्मीदों को लग सकता है करारा झटका, कप्तान मोर्गन चोटिल | England captain Ian Morgan injured during practice | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड की वर्ल्ड कप उम्मीदों को लग सकता है करारा झटका, कप्तान मोर्गन चोटिल

30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होगा वर्ल्ड कप।
वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार है मेजबान इंग्लैंड।
मोर्गन की चोट को लेकर विस्तृत खुलास नहीं।

नई दिल्लीMay 25, 2019 / 12:34 pm

Manoj Sharma Sports

Eion Morgan

Eion Morgan

लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप ( World Cup ) का सबसे बड़ा दावेदार मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) को माना जा रहा है। इंग्लिश टीम पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसे घरेलू परिस्थितियों का लाभ भी मिलेगा।

रोचक ख़बरेंः

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ऑल-राउंडर

विश्व कप 2019: अफगानिस्तान का बड़ा धमाका, पाकिस्तान को हराकर दिखाई

वर्ल्ड कप शुरू होने में एक सप्तान से भी कम का समय बचा है और टीम को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ( Ian Morgan ) शुक्रवार को अभ्यास के दौरान उंगली में चोट लगवा बैठे।

एजेस बाउल मैदान पर फील्डिंग का अभ्यास करने के दौरान मोर्गन को बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। इंग्लैंड को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथम्प्टन में अभ्यास मैच भी खेलना है। ऐसे में टीम के लिए यह चिंता की बात हो सकती है।

चोट को लेकर मोर्गन ने बताया, “मुझे बहुत छोटा सा फ्रेक्चर हुआ है, लेकिन मैं मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं।”

अभ्यास के बाद उन्हें एक्स रे के लिए अस्पताल भेज दिया गया। मैदान पर स्लिप में कैच का अभ्यास करने के दौरान मोर्गन को उंगली में चोट लगी थी।

मॉर्गन ने कहा, “मैं दुर्भाग्य से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलूंगा, लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में खेलने के लिए मैं फिट हो जाऊंगा। यह बहुत अच्छी खबर है।”

वर्ल्ड कप के पहले मैच में 30 मई को मेजबान टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

Home / Sports / Cricket News / इंग्लैंड की वर्ल्ड कप उम्मीदों को लग सकता है करारा झटका, कप्तान मोर्गन चोटिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो