क्रिकेट

सर एवर्टन वीक्स को पड़ा दिल का दौरा, लगातार 5 टेस्ट पारियों में शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज

94 साल के Sir Everton Weekes आईसीयू में भर्ती।
सर एवर्टन वीक्स ने 48 टेस्ट मैचों में बनाए 4,455 रन।

Jun 27, 2019 / 07:51 pm

Manoj Sharma Sports

ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज के पूर्व महान क्रिकेटर सर एवर्टन वीक्स ( Sir Everton Weekes ) को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ा। 94 साल के वीक्स की हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

क्रिस गेल ने फिर छेड़ा संन्यास का शगूफा

हालांकि अब उनकी तबीयत ठिक बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

आज भी कायम है वीक्स का ये रिकॉर्डः

सर एवर्टन वीक्स ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ( West Indies cricket team ) के लिए 48 टेस्ट मैचों में 4,455 रन बनाए हैं। उनके नाम लगातार पांच टेस्ट पारियों में शतक जमाने का रिकार्ड दर्ज है। ये रिकॉर्ड उन्होंने साल 1949 में बनाया था जो आज भी बरकरार है।

पाक बल्लेबाज बाबर आजम ने विराट कोहली को भी छोड़ दिया पीछे

वीक्स वेस्टइंडीज के मशहूर तीन डब्ल्यू में से एक थे। उनके साथ दो अन्य सर फ्रैंक वारेल और सर क्लाइड वालकोट थे। वीक्स ने 1957-58 में पाकिस्तान के खिलाफ चोट के कारण खेल को अलविदा कह दिया था।

Home / Sports / Cricket News / सर एवर्टन वीक्स को पड़ा दिल का दौरा, लगातार 5 टेस्ट पारियों में शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.