scriptभज्जी ने राहुल और पांड्या की जमकर की आलोचना, कहा दोनों से बेटी और पत्नी को रखूंगा दूर | harbhajan leased out at hardik pandya and lokesh rahul over misogyny | Patrika News
क्रिकेट

भज्जी ने राहुल और पांड्या की जमकर की आलोचना, कहा दोनों से बेटी और पत्नी को रखूंगा दूर

इस प्रतिबंध के बाद दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की है। साथ ही भज्जी ने दोनों को लेकर एक ऐसी बात कही है जिसे सुन दोनों खिलाड़ी शर्मसार हो जाएंगे।

नई दिल्लीJan 12, 2019 / 11:49 am

Siddharth Rai

bhajji

भज्जी ने राहुल और पांड्या की जमकर की आलोचना, कहा दोनों से बेटी और पत्नी को रखूंगा दूर

नई दिल्ली। एक टीवी शो पर विवादस्पद बयान देने पर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ मिलकर लिए संयुक्त फैसले के तहत खेल के सभी प्रारुपों से त्तकाल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। इस प्रतिबंध के बाद दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की है। साथ ही भज्जी ने दोनों को लेकर एक ऐसी बात कही है जिसे सुन दोनों खिलाड़ी शर्मसार हो जाएंगे।

भज्जी ने की जमकर आलोचना –
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भज्जी ने दोनों की आलोचना करते हुए कहा ‘हम यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ इस तरह की बातें नहीं करते और वे सार्वजनिक तौर पर टेलीविजन पर ऐसी बातें कर रहे थे। अब लोग सोच सकते हैं कि क्या हरभजन सिंह ऐसे ही थे, क्या अनिल कुंबले ऐसे ही थे और क्या सचिन तेंदुलकर भी ऐसे थे।’ इतना ही नहीं भज्जी ने यह भी कहा कि वह उस बस में भी नहीं बैठना पसंद नहीं करेंगे जिसमें पंड्या और राहुल हों। भज्जी ने कहा, ‘अगर टीम बस में मुझे मेरी बेटी या पत्नी को लेकर जाना हो और दोनों भी उसमें मौजूद हों तो मैं उसमें ट्रेवल नहीं करूंगा। आप महिलाओं को सिर्फ एक ही ऐंगल से देखते हैं, यह ठीक नहीं है।’

बीसीसीआई ने किया निलंबित –
बता दें बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया और शुक्रवार देर रात बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बोर्ड के फैसले के बाद यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश लौटेंगे। बीसीसीआई ने कहा है कि इस मसले पर जांच की जाएगी और इसके बाद ही इन दोनों के क्रिकेट खेलने पर फैसला लिया जाएगा। तब तक यह दोनों खिलाड़ी खेल के सभी प्रारुपों से दूर रहेंगे। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कह, “सीओए ने बीसीसीआई के साथ मिलकर यह फैसला लिया है कि वह हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल को एक टीवी शो पर दिए गए उनके बयान को लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करती है। यह दोनों अब भारत लौटेंगे और इनके खिलाफ अनुशासनहीनता तथा दुर्व्यवहार को लेकर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई बीसीसीआई के संविधान के नियम 41 के तहत की जाएगी।”

कॉफी विद करण में दिए थे विवादस्पद बयान –
दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों ने फिल्म अभिनेता करण जौहर के शो, कॉफी विद करण में महिलाओं को लेकर विवादस्पद बयान दिए थे जिसके बाद सीओए ने इन पर प्रतिबंध की सिफारिश की थी। सबसे पहले, सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने एक ईमेल लिखकर इन दोनों पर दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने का बात कही थी। इसके बाद सीओए की महिला सदस्य डायना इडुल्जी ने भी इन दोनों पर कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। इसके बाद यह तय माना जा रहा था कि यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे।बीसीसीआई ने कहा है कि चयनसमिति जल्द ही इन दोनों के विकल्पों की घोषणा करेगी। बयान के मुताबिक, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति जल्द ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के विकल्प का ऐलान करेगी।” डायना ने इस संबंध में एक ईमेल लिखा था जिसकी प्रति आईएएनएस के पास है। उसमें लिखा है, “कानून को ध्यान में रखते हुए और जब तक इस मुद्दे को पूरी तरह से सुलझा लिया नहीं जाता तब तक, टीम संबंधित खिलाड़ियों से यह बात कह दे कि इस मामले में अगली कार्रवाई होने तक दोनों को प्रतिबंधित किया जाता है।”

विराट कोहली पहले ही अपनी राय रख चुके हैं –
इस संबंध में पांच सदस्यीय शीर्ष परिषद समिति का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष शामिल हैं। यह समिति इस मसले की जांच करेगी। इस मुद्दे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही अपनी राय रख चुके हैं। उन्होंने कहा है कि टीम प्रबंधन इन दोनों पर फैसले का इंतजार कर रहा है। कोहली ने साथ ही पांड्या-राहुल के बयान से अपना पलड़ा झाड़ा है और कहा है कि ड्रेसिंग रूम की राय इन दोनों से अलग है। कोहली ने यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे मैच से पहले कहा, “हम भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्मेदार क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में इस प्रकार के विचारों का समर्थन नहीं करते। दोनों खिलाड़ियों को महसूस हो गया कि उन्होंने कितनी बड़ी गलत की।”

Home / Sports / Cricket News / भज्जी ने राहुल और पांड्या की जमकर की आलोचना, कहा दोनों से बेटी और पत्नी को रखूंगा दूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो