क्रिकेट

अपनी वापसी पर हार्दिक पांड्या बोले, मानसिक रूप से फिट होना चाहते हैं

पीठ की चोट की सर्जरी कराने के बाद हार्दिक पांड्या अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। क्रिकेट मैदान पर वापसी करने से पहले वह मानिसक रूप से फिट होना चाहते हैं।

Dec 11, 2019 / 12:42 pm

Mazkoor

नई दिल्ली : विश्व कप के बाद से ही चोट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी पीठ की सर्जरी कराने के बाद अब पुनर्वास से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह टीम इंडिया में वापसी से पहले मानसिक रूप से फिट होना चाहते हैं।

टीम से दूर रहना नहीं लग रहा अच्छा

हार्दिक ने कहा कि क्रिकेट उनके खून में बसा है और वह खुद को इससे ज्यादा दिन तक दूर नहीं रख सकते। उन्होंने कहा कि टीम से दूर रहकर उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है। हालांकि अभी संयम रखने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने और भारतीय टीम के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी दिनों से पीठ दर्द के साथ खेल रहे थे। उनकी कोशिश थी कि सर्जरी न करानी पड़े। इसके लिए उन्होंने हर वह कोशिश की, जो कर सकते थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने महसूस किया कि चोट की वजह से वह अपनी पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल पा रहे हैं। इसका सीधा अर्थ यह था कि वह अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद ही उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया।

अब नए अवतार में नजर आएंगे धोनी, सैनिकों के टीवी सीरियल के लिए कर रहे हैं काम

सर्जरी के बाद वापसी आसान नहीं

हार्दिक ने कहा कि अब वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। लेकिन साथ में यह भी कहा कि सर्जरी के बाद वापसी आसान नहीं होती। इसलिए वह पूरा एहतियात बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच सालों में उन्होंने यह पाया कि खेल के दौरान आप चोटिल नहीं होना चाहते। इसके बावजूद हो जाते हैं। यह खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है। कोई यह दावा नहीं कर सकता कि वह चोटिल नहीं होगा।

महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जनवरी तक रहेंगे क्रिकेट से दूर

प्रेरणा की जरूरत है

हार्दिक ने कहा कि चोट के बाद वापसी करते रहना आसान नहीं है। इसके लिए प्रेरणा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रेरणा मिलती है, लेकिन यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आप गलत रास्ते पर न जाएं। आप खुद से सवाल न करें। आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। वह इन सब चीजों को पीछे छोड़ कर सकारात्मक रहने की कोशिश करते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / अपनी वापसी पर हार्दिक पांड्या बोले, मानसिक रूप से फिट होना चाहते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.