क्रिकेट

IND vs PAK भिड़ंत से पहले 600 फीसदी तक बढ़े होटल में कमरों के रेट, जानें एक दिन का किराया

IND vs PAK in T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के तहत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले न्‍यूयॉर्क के होटलों में कमरों के किराए में 600 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है।

नई दिल्लीMay 04, 2024 / 07:46 am

lokesh verma

IND vs PAK T20 World Cup 2024 Match

India vs Pakistan in T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच दुनिया के किसी भी कोने में मुकाबला खेला जाए, वहां की रंगत ही बदल जाती है। कुछ ऐसा ही हाल अमरीका के न्यूयॉर्क शहर का भी है, जहां इस साल 09 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्‍ड कप 2024 का मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले को लेकर अमरीका में रहने वाले भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों में बेहद उत्साह है। हाल यह है कि न्यूयॉर्क में होटल में कमरों के दाम 600 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

9000 रुपए का कमरा 66 हजार में मिल रहा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर अभी से न्यूयॉर्क में होटल में कमरों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके तहत, जिस होटल के कमरे का किराया आमतौर पर 9422 रुपए (113 डॉलर) होता है, उस कमरे को यदि 6 जून या उसके आसपास के लिए बुक कराया जा रहा है तो उसका किराया 66624 रुपए (799 डॉलर) दिखाया जा रहा है।

आखिरी बार अहमदाबाद में भिड़ी थी दोनों टीमें

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। मेजबान भारतीय टीम ने यह मैच जीता था। उस मैच को लेकर भी प्रशंसकों में काफी उत्साह था और होटल में कमरों के दाम आसमान छूने लगे थे। उस दौरान तो आलम ये था कि सभी होटल में बुकिंग फुल होने के चलते लोगों ने हॉस्पिटल के रूम बुक करा लिए थे।

नासाउ स्टेडियम की दर्शक क्षमता 34000

आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मैच महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को खेला जाएगा। नासाउ स्टेडियम की दर्शक क्षमता 34000 है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK भिड़ंत से पहले 600 फीसदी तक बढ़े होटल में कमरों के रेट, जानें एक दिन का किराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.