आईसीसी ने दिया ऑस्ट्रेलिया को झटका, स्लो ओवर रेट के लिए मैच का 40 फीसदी का जुर्माना
आईसीसी ने स्लोओवर रेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की 40 फीसदी मैच फीस काटी है। साथ आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दिए जाने वाले प्वाइंट्स में से 4 अंक की कटौती कर ली है।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को भारत से हार के बाद दूसरा बड़ा झटका लगा। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को स्लो ओवर रेट के लिए दंड दिया है। जहां आईसीसी ने पूरी टीम की मैच फीस काटी है। वहीं दूसरी ओर टेस्ट चैंपियनशिप में दिए जाने वाले अंकों में कटौती की है।
Australia have been fined 40% of their match fee and penalised four ICC World Test Championship points for maintaining a slow over-rate against India in the second Test that ended in Melbourne today: International Cricket Council
— ANI (@ANI) December 29, 2020
आईसीसी ने स्लोओवर रेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की 40 फीसदी मैच फीस काटी है। साथ आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दिए जाने वाले प्वाइंट्स में से 4 अंक की कटौती कर ली है। आपको बता दें कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच का चौथा दिन था। जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है। जिसके बाद दोनों टीमें सीरीज में लेवल पर आ गई है। मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने काफी धीमी गति से गेंदबाजी की है। इस टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ा था। जो कि भारत की जीत में काफी अहम माना जा रहा है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi